Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024

आज के शुभ मुहूर्त

(नवमी तिथि)
  • तिथि- मार्गशीर्ष कृष्ण नवमी
  • शुभ समय-9:11 से 12:21, 1:56 से 3:32
  • व्रत/मुहूर्त-गुरु तेग बहादुर दि., वक्री बुध
  • राहुकाल- सायं 4:30 से 6:00 बजे तक
webdunia
Advertiesment

नवरात्रि के अंतिम दिन करें ये सरल उपाय, सिर्फ 5 रुपए में कर सकते हैं माता रानी को खुश

हमें फॉलो करें नवरात्रि के अंतिम दिन करें ये सरल उपाय, सिर्फ 5 रुपए में कर सकते हैं माता रानी को खुश
इस वर्ष नवरात्रि के अंतिम दिन यानी 12 अप्रैल 2019, शुक्रवार को सुबह 10:18 मिनट से अष्टमी तिथि शुरू हो गई जो कि 13 अप्रैल, शनिवार को सुबह 08:16 मिनट तक रहेगी। इसके बाद नवमी तिथि शुरू हो जाएगी। चूंकि अष्टमी तिथि का सूर्य उदय 13 अप्रैल को हुआ है और सुबह ही 8:16 बजे नवमी तिथि भी शुरू हो जाएगी, इसलिए महाष्टमी और नवमी का व्रत एवं पूजन दोनों ही 13 अप्रैल 2019, शनिवार को ही होगा।

इस दिन आप माता रानी को बहुत सरल और सस्ते उपायों से खुश कर सकते हैं। जानिए वे सस्ते उपाय क्या हैं? 
 
पढ़ें सरल उपाय
 
पान :- ताजे नए पान लाकर उस पर एक रुपए का सिक्का रखकर मां भवानी के सामने रखें। 
 
सुपारी :- 5 रुपए की पूजा सुपारी लाकर देवी मां को समर्पित करें तो भी वे प्रसन्न होकर आशीर्वाद देंगी। 
 
रुई :- 5 रुपए की रुई खरीद कर उसे माता रानी को अर्पित करें तो वह उतनी ही प्रसन्न होंगी जितनी मंहगे पौराणिक उपायों से होती है। 
 
गुड़ :- अगर आप महंगे प्रसाद / भोग माताजी को नहीं चढ़ा सकते तो 5 रुपए का गुड़ लाकर पूरे भक्ति भाव से देवी के समक्ष रखें। आपको शुभ आशीर्वाद अवश्य मिलेंगे।

काले उबले चने :- देवी मां को प्रसन्न करने का यह भी बहुत सरल और सस्ता उपाय है। 5 रुपए के काले उबले चने भी अंबे मां को प्रसन्न करेंगे।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चैत्र नवरात्रि 2019 : मां दुर्गा की नौवीं शक्ति सिद्धिदात्री की पावन कथा