इस वर्ष 17 अक्टूबर 2020 से शारदीय नवरात्रि प्रारंभ होने जा रही है। नवरात्रि के यह नौ दिन मां दुर्गा की पूजा-उपासना के दिन होते हैं। अनेक श्रद्धालु इन नौ दिनों में अपने घरों में घट-स्थापना कर अखंड ज्योति की स्थापना कर नौ दिनों का उपवास रखते हैं।
आइए जानते हैं कि नवरात्रि में घट स्थापना एवं अखंड ज्योति प्रज्ज्वलन का शुभ मुहूर्त कब-कब है-
नवरात्रि घट स्थापना मुहूर्त-
1. अभिजित मुहूर्त
- अपराह्न 11:41 मिनट से 12:27 मिनट तक।
- प्रात: 7:45 मिनट से 9:11 मिनट तक
- प्रात: 12:00 बजे से 4:30 मिनट तक।
- सायं 6:00 बजे से 7:30 मिनट तक।
- रात्रि 9:00 बजे से 12:04 मिनट तक।
किन लग्नों में करें घट स्थापना-
देवी पूजा में शुद्ध मुहूर्त एवं सही व शास्त्रोक्त पूजन विधि का बहुत महत्व है। शास्त्रों में विभिन्न लग्नानुसार घट स्थापना का फल बताया गया है-
शुभ लग्न-
(1) 1-मेष लग्न - धनलाभ- समय- 6:07 मिनट से 7:44 मिनट तक।
(2) 4-कर्क लग्न- सिद्धि- समय-11:57 मिनट से 2:12 मिनट तक।
(3) 6-कन्या लग्न- लक्ष्मी प्राप्ति- समय- सुबह 4:29 से 6:44 मिनट तक।
(4) 7-तुला लग्न- ऐश्वर्य प्राप्ति- समय- 6:44 मिनट से 9:02 मिनट तक।
(5) 8-वृश्चिक लग्न- धनलाभ- समय- 9:02 मिनट से 11:19 मिनट तक।
(6) 10-मकर लग्न- पुण्यप्रद- समय-1:24 मिनट तक। 3:09 मिनट तक।
(7) 11-कुंभ लग्न- धन-समृद्धि की प्राप्ति- समय- 3:09 मिनट से 4:40 मिनट तक।
अशुभ लग्न-
(1) 2-वृष लग्न- कष्ट
(2) 3-मिथुन लग्न- संतान को कष्ट
(3) 5-सिंह लग्न- बुद्धि नाश
(4) 9-धनु लग्न- मानभंग
(5) 12-मीन लग्न- हानि एवं दुःख की प्राप्ति होती है।
-ज्योतिर्विद् पं. हेमन्त रिछारिया
प्रारब्ध ज्योतिष परामर्श केन्द्र
सम्पर्क: astropoint_hbd@yahoo.com