Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(नर्मदा जयंती)
  • तिथि- माघ शुक्ल षष्ठी-सप्तमी
  • शुभ समय-10:46 से 1:55, 3:30 5:05 तक
  • व्रत/मुहूर्त-मां नर्मदा जयंती, रथ, अचला सप्तमी, विश्व कैंसर दिवस
  • राहुकाल- दोप. 3:00 से 4:30 बजे तक
webdunia

व्रत का खान-पान : लाजवाब पोटॅटो-साबूदाना खिचड़ी

Advertiesment
हमें फॉलो करें व्रत का खान-पान : लाजवाब पोटॅटो-साबूदाना खिचड़ी
सामग्री : 250 ग्राम साबूदाना, 1/2 कटोरी मूंगफली के पिसे दाने, 1 बड़ा आलू, 1/2 चम्मच जीरा, 4-5 पत्ता मीठा नीम, काली मिर्च पाउडर 1/2 चम्मच, हरी मिर्च 2-3 बारीक कटी हुई, एक छोटा चम्मच शकर, सेंधा नमक स्वादानुसार, नीबू, बारीक कटा हरा धनिया एवं फलाहारी मिक्चर।
 
विधि : उपवास के दौरान खिचड़ी में आलू डालने से उसका स्वाद तो बढ़ जाता है। अत: साबूदाने की खिचड़ी (Sabudana khichadi) बनाने से 3-4 घंटे पूर्व साबूदाने को भिगो कर रख दें। 
 
आलू को छीलकर टुकड़े कर लें। एक कढ़ाई में घी गरम करके उसमें जीरा, मीठा नीम व हरी मिर्च का छौक लगाएं। 
 
तत्पश्चात आलू डाल दें और धीमी आंच पर पकने दें। अधपके होने पर साबूदाने और मूंगफली के दाने डाल दें और धीमी आंच पर पकाएं। 
 
थोड़ी देर बाद नमक, काली मिर्च एवं शकर डालें एवं अच्छी तरह मिक्स कर लें। लीजिए तैयार है लाजवाब साबूदाना खिचड़ी। व्र‍त के दिन हरा धनिया, फलाहारी मिक्चर और नीबू से सजाकर इसे सर्व करें।

webdunia

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Sankashti Chaturthi के नियम, मंत्र और उपाय