3 बार पाकिस्तान जा चुकी है ज्योति मल्होत्रा, इन 4 कारणों से पुलिस को यूट्यूबर पर शक

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 18 मई 2025 (15:04 IST)
Youtuber Jyoti Malhotra news in hindi: हरियाणा के हिसार की यूट्‍यूबर ज्योति मल्होत्रा को पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। ज्योति पर जासूसी और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का गंभीर आरोप है। गिरफ्तारी के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
 
ट्रैवल विद जेओ नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाली ज्योति के यूट्यूब पर 3.77 सब्सक्राइबर है। वह दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में काम करने वाले एक पाकिस्तानी कर्मचारी से संपर्क में थी। इन 4 वजहों से सुरक्षा बलों को ज्योति पर जासूसी का शक हुआ। ALSO READ: WhatsApp, Telegram और Snapchat पर देती थी खुफिया जानकारी, पाकिस्तान के लिए जासूस बनी ज्योति मल्होत्रा के बारे में खौफनाक खुलासे
 
पाक अधिकारी दानिश से संपर्क : दिल्ली में स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में आयोजित की गई इफ्तार पार्टी में ज्योति को विशेष रूप से बुलाया था। उसने अपने यूट्यूब चैनल पर इफ्तार पार्टी का एक वीडियो भी अपलोड किया था। इसमें वो पाकिस्तानी अधिकारी ​​दानिश के साथ नजर आई थी। दानिश और ज्योति की इस तस्वीर से साफ पता चलता है कि ये दोनों एक दूसरे को अच्छे से जानते थे। ज्योति के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, साल 2023 में ज्योति पाकिस्तान उच्चायोग में एहसान-उर-रहीम उर्फ ​​दानिश के संपर्क में आई थी. जहां वह पड़ोसी देश की यात्रा के लिए वीजा लेने गई थी।
 
मरियम नवाज तक पहुंच : ज्योति का संपर्क पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज से भी था। पाकिस्तान की पहली महिला मुख्यमंत्री मरियम नवाज से ज्योति ने कई सवाल पूछे थे। उनके इस वीडियो को 7 लाख से ज्यादा व्यूज मिले थे। वीडियो में ज्योति ने कहा था कि वे दूसरी बार पाकिस्तान आई थी।
 
जनवरी में किया था पहलगाम दौरा : पुलिस जांच में पता चला है कि ज्योति इस वर्ष की शुरुआत में पहलगाम भी गई थी। उसने जनवरी में पहलगाम ट्रिप के कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। ऐसे में पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या ये ज्योति को सौंपा गया कोई मिशन था। ALSO READ: Pakistan को इस तरह खुफिया जानकारियां पहुंचा रही थी YouTuber ज्योति मल्होत्रा, 6 लोगों सहित गिरफ्तार
 
3 बार गई थी पाकिस्तान : ज्योति मल्होत्रा का यूट्यूब चैनल पाकिस्तान की वीडियो से भरा हुआ है। वे 3 बार पाकिस्तान यात्रा पर जा चुकी है। कहा तो ये भी जा रहा है ज्योति चौथी बार भी पाकिस्तान जाने की योजना बना रही थी। हालांकि उससे पहले ही उसका राज पुलिस के सामने खुल गया। अब सवाल उठ रहे हैं कि वह बार बार पाकिस्तान क्यों जाती थी।
 
ज्योति की उम्र 33 साल है।  उसने बीए की पढ़ाई की है। अविवाहित है और ज्यादातर दिल्ली में रहती है। 6 मई को वह हिसार से दिल्ली गई थी। ज्योति के पिता हरीश कुमार मल्होत्रा बिजली निगम से रिटायर्ड हैं। ज्योति का पासपोर्ट 22 अक्टूबर 2018 को बना था। यह 21 अक्टूबर 2028 तक वैध है। बताया जा रहा है कि ज्योति व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट के जरिए पाकिस्तानी अधिकारियों के संपर्क में थी और उन्हें संवेदनशील जानकारी देती थी।
edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

सभी देखें

नवीनतम

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने होलकर कॉलेज के विद्यार्थियों से किया संवाद

अमेरिका से सीखे पाकिस्तान, हाफिज सईद, लखवी को हमें सौंपे: भारतीय राजदूत

घरेलू बाजारों में मजबूत वैश्विक रुझानों के बीच शुरुआती कारोबार में तेजी

फडणवीस के मंत्रिमंडल का विस्तार, छगन भुजबल बने कैबिनेट मंत्री

भारत के DG आर्मी की पाकिस्तानी को तगडी वॉर्निंग, पूरा पाकिस्तान हमारी रेंज में, कहीं छिप नहीं पाओगे

अगला लेख