योगी के मंत्री ने दी मुस्लिमों को भगवा पहनने की सलाह

विशेष प्रतिनिधि
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मंत्री मोहसिन रजा ने एक बार फिर मुस्लिमों को अजीबोगरीब सलाह दी है। मोहसिन रजा का कहना है कि मुस्लिमों को भगवा भगवा पहनना चाहिए, क्योंकि यह उजाला का प्रतीक है। मंत्री ने कहा कि अगर मदरसों के मौलाना और छात्र भगवा पहनने लगें तो उनकी जिंदगी में उजाला आ जाएगा।

उन्होंने भगवा रंग को अल्लाह की देन बताते हुए कहा है कि इसको मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। मोहसिन रजा ने अपनी सलाह के पीछे तर्क देते हुए कहा कि मुस्लिमों में चिश्तिया संप्रदाय के धर्मगुरु भगवा पहनते हैं, इसलिए मुस्लिमों को भगवा पहनने में कोई दिक्कत नहीं होना चाहिए।

मोहसिन रजा अपने बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं। इससे पहले उन्होंने ट्रिपल तलाक पर बनाए गए कानूनों का समर्थन करने के साथ ही मदरसों में बदलावों का भी स्वागत किया था। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भगवा वस्त्र ही पहनते हैं, ऐसे में उनके मंत्री की ऐसी सलाह पर अब सियासत भी देखने को मिलेगी।

मदरसों में झंडा फहराने का किया समर्थन : इससे पहले योगी सरकार में एकमात्र अल्पसंख्यक मंत्री मोहसिन रजा प्रदेश के मदरसों को आधुनिक बनाने और उसके मौजूदा स्वरूप में बदलाव का समर्थन कर चुके हैं। मोहसिन मदरसा बोर्ड के उस आदेश का समर्थन कर चुके हैं, जिसमें स्वतंत्रता दिवस पर मदरसों में तिरंगा फहराने और राष्ट्रगान के साथ धूमधाम से आजादी का जश्न बनाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में मदरसों में गैर उर्दू भाषी लोगों के टीचर बनने के फैसले को वे सही मानते हैं।
Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

अजमेर दरगाह के खिलाफ याचिका, शिव मंदिर होने का दावा, खादिम बोले- सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश

LIVE: झारखंड में फिर हेमंत सोरेन सरकार, चौथी बार ली CM पद की शपथ

केजरीवाल ने उठाए दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल, अमित शाह पर साधा निशाना

बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति और ISKCON पर हमले को लेकर क्या बोलीं ममता बनर्जी

Rajasthan: जालोर में सरकारी स्कूल की दीवार गिरने से 3 श्रमिकों की मौत, 1 घायल

अगला लेख
More