इंदौर। प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अनूठे ढंग से संदेश देने वाले शहर के अंतरराष्ट्रीय योग गुरु कृष्णा मिश्रा इस बार 21 जून को हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के 504 कुलियों को योग करवाएंगे। कृष्ण मिश्रा हर विश्व योग दिवस पर अनूठे प्रयोग करते रहे हैं।
कृष्णा गुरुजी प्रथम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 से योग दिवस पर योग पर अलग संदेश देते आए हैं। 2015 का योग दिवस चलती ट्रेन चेयर कार में, 2016 का हवाई जहाज में अनुमति न मिलने से एयर पोर्ट पर सांकेतिक, 2017 का भिक्षुकों के साथ महाकाल मंदिर परिसर में, 2018 का कैलाश मान सरोवर यात्रा में, 2019 में अमेरिका में क्रूज पर, 2020 का कोविड की वजह से ऑनलाइन किन्नरों के साथ, 2021 का योग दिवस (21 जून) सूर्योदय गिसवोर्न न्यूजीलैंड से सूर्यास्त नॉर्वे तक।
कृष्णा मिश्रा ने 2022 का योग दिवस कुलियों के साथ मनाने के साथ ही समाज के हर वर्ग को योग से जोड़ने के संकल्प लिया है। कृष्णा गुरुजी सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा इस अवसर पर वरिष्ठ कुलियों का सम्मान किया जाएगा। साथ ही शिक्षा और खेल जगत में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले कुलियों के बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पार्किंग में होगा।