Yes Bank Case : राणा कपूर को न्यायिक हिरासत में भेजा, कोरोना से संक्रमित होने का डर

Webdunia
शुक्रवार, 20 मार्च 2020 (23:56 IST)
मुंबई। धनशोधन के आरोप में गिरफ्तार येस बैंक (Yes Bank) के संस्थापक राणा कपूर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। हालांकि उनके वकील ने शुक्रवार को अदालत से कहा कि वे जेल में आसानी से कोरोना वायरस (Corona virus) से संक्रमित हो सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि इस महीने के शुरुआत में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राणा कपूर को धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया था और जांच एजेंसी द्वारा पूछताछ के लिए हिरासत की मांग नहीं किए जाने पर 2 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

पूर्व में दी गई हिरासत की अवधि खत्म होने के बाद ईडी ने येस बैंक के अपदस्थ पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक 62 वर्षीय कपूर को अदालत के समक्ष पेश किया। न्यायाधीश ने जब पूछा कि उन्हें कोई शिकायत है तो कपूर ने कहा कि वे गत छह-सात साल से दमा के मरीज हैं और उनकी प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है एवं वे अवसाद से ग्रस्त हैं।

कपूर के वकील अब्बाद पोंडा ने कहा कि कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाला व्यक्ति आसानी से कोरोना वायरस का शिकार हो सकता है। कपूर को बड़ी कोठरी में रखने का अनुरोध करते हुए वकील ने कहा, वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है, यह बहुत ही खतरनाक स्थिति है। अगर उन्हें वहां (जेल) भेजा जाता है तो संक्रमित हो सकते हैं जो बहुत ही गंभीर होगा।

अदालत ने कहा कि जेल प्रशासन उनकी ठीक से देखभाल करेगी और चिकित्सा अधिकारी की सलाह पर दवाएं उपलब्ध कराएगा। न्यायाधीश परशुराम जाधव ने कहा कि चूंकि ईडी को पूछताछ के लिए उनकी हिरासत की जरूरत नहीं है इसलिए कपूर को न्यायिक हिरासत में भेजा जाता है।

ईडी के मुताबिक, कपूर के कार्यकाल में 30 हजार करोड़ रुपए का ऋण दिया गया, जिनमें से 20 हजार करोड़ रुपए का ऋण डूब गया। उन पर और भी अनियमितताएं करने का आरोप है। उनके वकील ने कहा, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) भी कपूर के खिलाफ जांच कर रही है और सीबीआई अदालत के समक्ष पेश करने का वारंट हासिल कर चुकी है। सीबीआई भी कपूर की हिरासत चाहती है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra : जब धरती में समा गया पूरा ट्रक, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

Haryana Election : AAP के प्रचार अभियान में शामिल हुए अरविंद केजरीवाल, बोले- पूरा राज्य चाहता है परिवर्तन

Gaganyaan Mission को लेकर क्‍या है चुनौती, प्रक्षेपण से पहले ISRO चीफ ने दिया यह बयान

One Nation One Election : पूर्व CEC कुरैशी ने बताईं एक देश एक चुनाव की खूबियां और खामियां

महाराष्ट्र में MVA के बीच सीटों का बंटवारा, जानिए किसको मिलीं कितनी सीटें

अगला लेख
More