पहलवानों ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, ब्रजभूषण पर FIR दर्ज करने की मांग

Webdunia
सोमवार, 24 अप्रैल 2023 (13:40 IST)
Wrestlers appeal to Supreme Court: राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरनारत कुश्ती खिलाड़ियों ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। दरअसल, पहलवानों का कहना है कि उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। उनका कहना है कि वे कुश्ती को बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। 
 
खिलाड़ियों का कहना है कि उन्हें न्याय नहीं मिला है। इसलिए वे एक बार फिर उन्हें विरोध प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ा है। खिलाड़ियों ने पिछली बार जनवरी में विरोध प्रदर्शन किया था। 23 अप्रैल से एक बार फिर पहलवान विरोध प्रदर्शन के लिए सड़क पर उतर आए हैं। 
 
ब्रजभूषण पर लगाए थे यौन उत्पीड़न के आरोप : दरअसल, महिला पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। इस मामले की जांच के लिए खेल मंत्रालय ने दिग्गज मुक्केबाज मैरीकॉम की 5 सदस्यीय निरीक्षण समिति की घोषणा की थी। इस बीच, दिल्ली पुलिस ने भी समिति से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है। अधिकारी के मुताबिक कुश्ती संघ प्रमुख के खिलाफ 7 शिकायतें मिली हैं, उन सभी की जांच की जा रही है।
 
हमें न्याय नहीं मिला : खिलाड़ियों का कहना है कि करीब तीन महीने हो गए हैं उन्हें न्याय नहीं मिला है। पहलवान साक्षी मलिक ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कमेटी को लड़कियों ने बयान दिए हैं, हमारी कोई सुनवाई नहीं हो पा रहे हैं। हम पर आरोप लगाया जा रहा है कि हम खत्म हो गए हैं, इसलिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हम खत्म नहीं हुए हैं। हम कुश्ती को बचाने के लिए लड़ रहे हैं। हमें झूठा साबित करने की कोशिश न की जाए। हम चाहते हैं कि सच्चाई की जीत हो। 
 
एक अन्य पहलवान विनेश फोगाट ने आंखों आंसू लिए कहा कि कमेटी को ‍पब्लिक में बताना चाहिए कि क्या सही है और क्या गलत है। यदि हम गलत हैं तो हमें सजा मिलनी चाहि? उन्होंने कुश्ती संघ के अध्यक्ष सिंह और हमारा भी नारको टेस्ट होना चाहिए। कौन सही है और कौन गलत पता लग जाएगा। 
 
मिला स्वामी का साथ : इस बीच, पहलवानों को भाजपा नेता और पूर्व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का भी साथ मिला है। स्वामी ने ट्‍वीट कर कहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इन डरे हुए खिलाड़ियों के बचाव में आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह यूपी से जुड़ा मामला है और मुख्‍यमंत्री योगी के बारे में मेरी अच्छी राय। उल्लेखनीय है कि ब्रजभूषण सिंह का संबंध भी यूपी से है।
 
  
 

सम्बंधित जानकारी

पाकिस्तान ने मानी गलती, आतंकवाद को समर्थन गंदा काम

पहलगाम हमले का बदला! क्या होगा भारत का एक्शन प्लान, सीमा पर सेना का जमावड़ा बढ़ा

एक मई को होने हैं शिक्षकों के तबादले, व्‍हाट्सएप ग्रुप पर कैसे लीक हो गई संभावित सूची, जोड़तोड़ के लग रहे आरोप

भाई को भाई से लड़ाना था पहलगाम हमले का मंसूबा, घायलों से मिले राहुल गांधी

Bhopal: निजी कॉलेज की 3 लड़कियों से रेप, ब्लैकमेलिंग के आरोप में 2 गिरफ्तार

बाबा रामदेव का गुरुमंत्र, इस तरह आतंकवाद से मुक्त होगा इस्लाम

पहलगाम हमले का बदला! क्या होगा भारत का एक्शन प्लान, सीमा पर सेना का जमावड़ा बढ़ा

यूपी बोर्ड 2025 का परीक्षा परिणाम घोषित, बालिकाओं का रहा दबदबा, टॉपर्स में छोटे जिलों ने दिखाया कमाल

MP : वायुसेना के विमान से गिरी भारी वस्तु, मकान में हुआ 10 फुट गहरा गड्ढा, तेज धमाके से कांपे आसपास के घर

एक मई को होने हैं शिक्षकों के तबादले, व्‍हाट्सएप ग्रुप पर कैसे लीक हो गई संभावित सूची, जोड़तोड़ के लग रहे आरोप

अगला लेख
More