बेटे के थप्पड़ मारने के बाद महिला की मौत के मामले में महिला आयोग ने मांगी रिपोर्ट

Webdunia
गुरुवार, 18 मार्च 2021 (01:01 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग ने 76 वर्षीय एक महिला की मौत पर पुलिस से रिपोर्ट तलब की है, जिसकी मौत किसी विवाद के बाद बेटे द्वारा थप्पड़ मारे जाने के बाद हुई थी। घटना का स्वतः संज्ञान लेते हुए आयोग ने बिंदापुर पुलिस स्टेशन के प्रभारी को बुधवार को एक नोटिस भेजा और दर्ज प्राथमिकी की एक प्रति की मांग की।

इसके साथ ही आयोग ने इस मामले में की गई कार्रवाई और पुलिस द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी मांगी। आयोग ने मामले से जुड़ी जानकारी देने के लिए पुलिस को अगले मंगलवार तक का समय दिया है।

घटना की सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, अवतार कौर को उनके बेटे ने थप्पड़ मारा जिसके बाद वह गिरकर बेहोश हो गईं। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने महिला के 45 वर्षीय बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, घटना से पहले महिला और उनके एक पड़ोसी के बीच वाहनों की पार्किंग को लेकर कहासुनी हुई थी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी ने पीसीआर पर कॉल कर शिकायत भी की थी लेकिन पुलिस के पहुंचने पर शिकायतकर्ता ने कहा कि मामला सुलझा लिया गया है। इसके बाद कौर के बेटे ने पड़ोसी के साथ झगड़ा करने को लेकर अपनी मां को बुरा-भला कहा।

अधिकारी ने बताया कि बहस के दौरान बेटे ने अपनी मां को थप्पड़ मार दिया। पुलिस उपायुक्त (द्वारका) संतोष कुमार मीणा ने कहा कि महिला को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।(भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा, PM नरेन्द्र मोदी के देश के नाम संबोधन की 15 बड़ी बातें

बलूच नेता जीयंद ने पाकिस्‍तान पर साधा निशाना, बोले- उसके हाथ खून से रंगे हुए हैं, भारत से भाईचारे की हर बात एक धोखा

डोनाल्ड ट्रंप का दावा, भारत-पाक के बीच मैंने करवाया सीजफायर, परमाणु युद्ध की थी आशंका

अमेरिकी मध्‍यस्‍थता पर शरद पवार ने उठाए सवाल, बोले- मोदी सरकार स्पष्ट करे क्यों दी अनुमति

सीबीएसई 10वीं-12वीं के रिजल्ट को लेकर digilocker पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब घोषित होंगे नतीजे

सभी देखें

नवीनतम

मरियम नवाज ने जाना भारतीय हमलों में घायल पाकिस्तानी सैनिकों का हाल

पंजाब के अमृतसर और होशियारपुर में ब्लैकआउट, सीमावर्ती इलाकों में बंद रहेंगे स्कूल

Opration sindur: बुद्ध के देश में युद्ध का विकल्प भी खुला है, पाक को मोदी की वार्निंग

ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ नई नीति, परमाणु ब्लैकमेल से नहीं डरेंगे : प्रधानमंत्री मोदी

Sourav murder case में 1000 से अधिक पन्नों की चार्जशीट दाखिल, 36 गवाहों के बयान, क्या है साहिल और मुस्कान की साजिश का सच

अगला लेख
More