Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

अभी नहीं लूंगी NCP की कोई नई जिम्मेदारी : सुप्रिया सुले

हमें फॉलो करें अभी नहीं लूंगी NCP की कोई नई जिम्मेदारी : सुप्रिया सुले
, सोमवार, 8 मई 2023 (10:35 IST)
NCP Chief Sharad Pawar- Supriya Sule: तमाम राजनीतिक हलचल के बीच NCP नेता और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने बयान दिया है कि अभी वे NCP की किसी भी तरह की नई जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार नहीं है। शरद पवार ने भी बेटी सुप्रिया के बयान का समर्थन किया है।

बता दें कि शरद पवार के पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद अटकलें लगाई जा रही थी कि उनकी बेटी सुप्रिया सुले को जिम्मेदारी मिल सकती है। लेकिन अब इसे लेकर उन्होंने स्थिति स्पष्ट की है। महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने रविवार को कहा कि उनकी बेटी और बारामती सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने यह साफ कर दिया है कि उन्हें पार्टी का नेतृत्व करने में कोई दिलचस्पी नहीं हैं और वो अपना पूरा ध्यान लोकसभा चुनाव 2024 पर केंद्रित करेंगी।

शरद पवार के मुताबिक, बारामती सांसद सुप्रिया सुले का कहना है कि वो अभी कोई नई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं हैं। बता दें कि 2 मई को अपने इस्तीफे की घोषणा के बाद एनसीपी चीफ ने तीन दिनों के अंदर अपने इस्तीफे का फैसला वापस ले लिया था। जब शरद पवार ने पार्टी से इस्तीफे की बात के बाद पार्टी में हलचल मच गई थी।

एनसीपी चीफ के इस फैसले के बाद कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। जिसके बाद पार्टी के प्रमुख नेताओं के मनाने और लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए पवार ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया। अब शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने फिलहाल जिम्मेदारी लेने की बात से इनकार कर दिया है।
Edited by navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Update : चक्रवाती तूफान Mocha से बदलेगा मौसम, कई राज्यों में तेज हवा और बारिश का अलर्ट