क्या MP के मंत्री विजय शाह पर गिरेगी गाज, सुप्रीम कोर्ट को माफी मंजूर नहीं
सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच के लिए 3 आईपीएस अधिकारियों की एसआईटी बनाने के दिए निर्देश
Supreme Court comment on Vijay Shah: कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादास्पद टिप्पणी करने वाले मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के दौरान कहा कि हम माफी को अस्वीकार करते हैं। शीर्ष अदालत ने इस मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है। एसआईटी में तीनों आईपीएस अधिकारी होंगे, जो इस मामले की जांच करेंगे।
आपकी भावना सच्ची नहीं : विजय शाह मामले की सुनवाई के दौरान जब उनके वकील सुप्रीम कोर्ट में कहा कि उन्होंने (शाह ने) माफी मांगी है, इस पर अदालत ने कहा कि हम माफी को अस्वीकार करते हैं। आप बाहर बोलेंगे कि कोर्ट के कहने पर माफी मांगी है। मंत्री का आचरण आदर्श वाला होना चाहिए। यदि आपकी भावना सच्ची होती तो आप माफी में अगर-मगर नहीं लगाते। हमें ऐसी माफी की जरूरत नहीं है।
ALSO READ: MP के मंत्री विजय शाह पर FIR, किन धाराओं में दर्ज हुआ केस, कितनी हो सकती है सजा?
जांच के लिए एसआईटी गठित करें : सुप्रीम कोर्ट ने तल्ख लहजे में कहा कि कई लोग कानूनी प्रक्रिया से बचने के लिए माफी मांगते हैं। आपने अपने पद की गरिमा का खयाल नहीं रखा। आपकी भावना सच्ची नहीं है। आपके बयान पूरे देश में नाराजगी फैली। कोर्ट ने कहा कि हम इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन कर रहे हैं।
ALSO READ: विजय शाह पर मानपुर में दर्ज हुई FIR, कर्नल सोफिया को लेकर दिया था विवादित बयान
तीन आईपीएस अधिकारियों वाली एसआईटी में एक महिला आईपीएस अधिकारी भी होगी। एसआईटी का नेतृत्व आईजी रैंक का अधिकारी करेगा। कोर्ट ने मध्य प्रदेश के डीजीपी को भी आदेश दिया है कि वे मंगलवार को सुबह 10 बजे तक एसआईटी का गठन करें। एसआईटी को 28 मई तक स्टेटस रिपोर्ट पेश करनी होगी।
क्या है पूरा मामला? : भारत के ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी मीडिया के सामने शेयर करने वालीं कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर मंत्री विजय शाह ने विवादित बयान दिया था। शाह ने कहा कि जिन्होंने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे, उन्हीं कटे-पिटे लोगों की उन्हीं की बहन को भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करवाई। इसके साथ मंत्री विजय शाह ने ऑपरेशन सिंदूर क्रेडिट पीएम मोदी को देते हुए कहा कि अब मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते थे, इसलिए उनके समाज की बहन को भेजा।
शाह ने कहा- तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी। देश का सम्मान...मान सम्मान...हमारी बहनों के सुहाग का बदला तुम्हारे समाज की बहन को पाकिस्तान भेजकर कोई ले सकता है तो...। मंत्री के कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान पर बवाल मचने के बाद जबलपुर हाईकोर्ट ने मंत्री विजय शाह के बयान के स्वत: संज्ञान लेते हुए मंत्री विजय शाह पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala