क्यों रद्द हुई अयोध्या में बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में होने वाली रैली?

Webdunia
शुक्रवार, 2 जून 2023 (12:50 IST)
Wrestlers Protest : अयोध्या में रविवार को भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में होने वाली संतों की रैली रद्द कर दी गई। खुद बृजभूषण शरण सिंह ने एक बयान जारी कर कहा कि पुलिस जांच चल रही है और सुप्रीम कोर्ट के गंभीर निर्देशों का सम्मान करते हुए ये निर्णय लिया है।

ALSO READ: मुश्किल में भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह, सामने आई महिला पहलवानों की FIR
5 जून को होने वाली जन चेतना महारैली अयोध्या चलो को इसलिए रद्द किया गया है कि प्रशासन ने इस रैली की इजाजत नहीं दी। यह भी कहा जा रहा है कि पॉक्सो एक्ट की गंभीरता को देखते हुए अयोध्या में होने वाली इस रैली को प्रशासन की ओर से स्वीकृति नहीं मिली थी। जिसको देखते हुए साधु-संतों ने बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में आवाज बुलंद की थी।

मामले में सीओ अयोध्या एसपी गौतम ने कहा कि सांसद बृजभूषण शरण सिंह को 5 जून को होने वाली रैली की अनुमति नहीं दी गई है। इस संबंध में उन्हें जानकारी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि जिले में धारा 144 लगी हुई है।

यह भी कहा जा रहा है कि अयोध्या प्रशासन ने यह कहते हुए रैली की अनुमति नहीं दी कि रामकथा पार्क में पर्यावरण दिवस पर सरकारी कार्यक्रम होना है और पूरे जिले में धारा 144 होने से किसी भी निजी कार्यक्रम की अनुमति नहीं है।
 
उल्लेखनीय है कि भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने 5 जून को अयोध्या में 'जन चेतना महारैली' का ऐलान किया था। इस महारैली में बृजभूषण ने साधु-संतों से शामिल होने की अपील की थी।
 
दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ दो प्राथमिकयां दर्ज की हैं जिनमें पहली एक नाबालिग पहलवान के आरोपों के आधार पर पोक्सो (बाल यौन अपराधों से संरक्षण) के तहत दर्ज की गई है। दूसरी प्राथमिकी में शीलभंग करने संबंधी आरोप लगाए हैं। इसके अलावा भी पुलिस को बृजभूषण के खिलाफ 10 शिकायतें मिली है। 

सम्बंधित जानकारी

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

India-Pakistan War : भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच व्हाइट हाउस का बयान, दोनों देशों से क्या चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री बोले- युद्ध के अलावा विकल्प नहीं, लोकेशन जानने के लिए हुआ ड्रोन हमला

26 से ज्यादा शहरों पर पाकिस्तान के ड्रोन हमले, फिरोजपुर में परिवार हुआ घायल, भारत का मुंहतोड़ जवाब, 15 मई तक 32 एयरपोर्ट बंद

India-Pakistan War : पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच WFH शुरू, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस ने दी सलाह

India-Pakistan War : पंजाब के फिरोजपुर में एक पाकिस्तानी ड्रोन हमले में परिवार घायल

अगला लेख
More