Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

मणिपुर पर गृहमंत्री के बयान से क्यों खफा है राज्यसभा सांसद वनलालवेना?

हमें फॉलो करें K Vanlalvena
, शुक्रवार, 11 अगस्त 2023 (12:45 IST)
Mizoram MP K. Vanlalvena : राज्यसभा सांसद के वनलालवेना ने कहा कि मैं मिजोरम राज्य से एक आदिवासी सांसद हूं, गृहमंत्री ने कहा कि मणिपुर में आदिवासी लोग म्यांमार के है, हम म्यांमार के नहीं है, हम भारतीय है। वनलालवेना का बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
 
MNF सांसद वनलालवेना ने आरोप लगाया कि जब वह संसद में अपनी बात कहने के लिए उठे तो सत्ता पक्ष ने उन्हें HECKLE कर के बिठा दिया उनकी आवाज बंद कर दी गई। 2020 में राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ लेने वाले वेनलालवेना इस घटना से खासे क्षुब्ध नजर आ रहे हैं।
 
बताया जा रहा है कि गुरुवार को भोजनावकाश के बाद जब राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो वनलालवेना आसन के समक्ष आकर बोलने लगे। सभापति ने उन्हें सीट पर जाकर अपनी बात रखने को कहा। 
 
थोड़ी देर बाद अनुमति मिलने पर वनलालवेना ने मिजोरम पर गृहमंत्री के बयान का मामला उठाया। सभापति ने इसकी अनुमति नहीं दी। इस पर विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया।   
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

27 अगस्त को CM शिवराज लाड़ली बहनों को देंगे तोहफा, 3 हजार रुपए तक होगी राशि