Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

मनीष सिसोदिया ने CBI से क्यों मांगा एक हफ्ते का समय?

हमें फॉलो करें मनीष सिसोदिया ने CBI से क्यों मांगा एक हफ्ते का समय?
, रविवार, 19 फ़रवरी 2023 (09:41 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया आज सीबीआई के सामने जांच के लिए पेश नहीं होंगे। उन्हें आज 11 बजे आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई ने बुलाया था। सिसोदिया ने दिल्ली के आबकारी नीति मामले में पूछताछ को लेकर सीबीआई के समक्ष पेश होने के लिए एक हफ्ते का समय मांगा।
 
सिसोदिया ने सीबीआई अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा कि वे अभी दिल्ली विधानसभा का बजट बना रहे हैं। इसलिए उनका एक-एक दिन कीमती है। बजट बनाने के बाद केंद्र सरकार के समक्ष प्रस्तुत भी करना है। यदि वे बजट तैयार नहीं कर पाए तो इससे जुड़ी कई चीजें हैं तो रुक जाएंगी।

इससे पहले शनिवार को मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया कि उन्हें दिल्ली शराब घोटाले के सिलसिले में सीबीआई ने रविवार को अपने मुख्यालय बुलाया है।
 
उन्होंने कहा, 'सीबीआई ने मुझे कल फिर बुलाया है। उन्होंने मेरे खिलाफ ईडी और सीबीआई की पूरी शक्ति का इस्तेमाल किया है। अधिकारियों ने मेरे घर पर छापा मारा था, मेरे बैंक लॉकर की तलाशी ली थी लेकिन मेरे खिलाफ कुछ भी नहीं मिला। मैंने बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा की व्यवस्था की है। मुझे रोकना चाहते हैं। मैंने हमेशा जांच में सहयोग किया है और आगे भी करता रहूंगा।'

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सिसोदिया को आरोपपत्र में बतौर आरोपी नामजद किया गया है तथा उनके एवं अन्य संदिग्धों के खिलाफ जांच अभी जारी है। इस मामले में आरोपपत्र दाखिल किए जाने के करीब तीन महीने बाद सिसोदिया को रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हिमाचल से राजस्थान तक बढ़ा तापमान, जानिए अगले 24 घंटों में कैसा रहेगा मौसम?