Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कंगना रनौत ने क्यों कहा, कमजोर थीं इंदिरा गांधी?

Advertiesment
हमें फॉलो करें kangana ranaut

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 9 जनवरी 2025 (14:33 IST)
Kangana Ranaut on Indira Gandhi : फिल्म इमरजेंसी में इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रहीं कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का कहना है कि वह पूर्व प्रधानमंत्री को बहुत मजबूत महिला मानती थीं, लेकिन गहन अध्ययन के बाद अब उनका मानना है कि वह कमजोर थीं और उन्हें खुद पर यकीन नहीं था।
 
हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा के टिकट पर पहली बार लोकसभा सदस्य चुनी गईं कंगना अक्सर विवादास्पद बयानों के लिए सुर्खियों में रहती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आज कोई भी निर्देशक उनके लायक नहीं है।
 
रनौत ने समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा को दिए वीडियो साक्षात्कार में कहा कि मैं बहुत गर्व के साथ कह रही हूं कि आज फिल्म उद्योग में एक भी ऐसा निर्देशक नहीं है, जिसके साथ मैं काम करना चाहूं, क्योंकि उनमें वो बात ही नहीं है...कि मैं उनके साथ काम करने के लिए राजी हो सकूं।
 
रनौत ने तत्कालीन प्रधानमंत्री द्वारा 1975 में लगाए गए 21 महीने के आपातकाल को दर्शाने वाली फिल्म इमरजेंसी का निर्देशन और निर्माण किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें इंदिरा गांधी से समानुभूति रखती हैं और जब तक उन्होंने इस फिल्म पर काम शुरू नहीं किया था, तब तक वह उन्हें बहुत मजबूत मानती थीं।
 
कंगना ने कहा कि जब मैंने अध्ययन किया तो मुझे समझ में आया कि वह इसके बिल्कुल विपरीत थीं। इससे मेरा यह विश्वास और मजबूत हुआ कि आप जितने कमजोर होते हैं, उतना ही अधिक नियंत्रण आप चाहते हैं। वह एक बहुत कमजोर व्यक्ति थीं। उन्हें खुद पर यकीन नहीं था और वह वास्तव में कमजोर थीं।
 
संजय गांधी भी थे इंदिरा की बैसाखी : उन्होंने कहा कि उनके आसपास बहुत सी बैसाखियां थीं और वह लगातार किसी न किसी तरह खुद को सही ठहराना चाहती थीं। वह कई लोगों पर बहुत अधिक निर्भर थीं, उनमें से एक संजय गांधी भी थे। अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने अपनी फिल्म में इंदिरा गांधी और आपातकाल के चित्रण को लेकर अपनी तरफ से कोई बदलाव नहीं किया।
 
प्रियंका की बालों की तारीफ : कंगना ने कहा कि वह संसद में इंदिरा गांधी की पोती और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा से मिलीं और फिल्म के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि मैं संसद में प्रियंका गांधी से मिली और उन्होंने मेरे काम और मेरे बालों की तारीफ की। मैंने कहा कि आप जानती हैं, मैंने एक फिल्म इमरजेंसी बनाई है। शायद आपको इसे देखना चाहिए। वह बोलीं, ठीक है, शायद।
 
गौरतलब है कि फिल्म महीनों पहले सितंबर 2024 को रिलीज होनी थी, लेकिन सेंसर प्रमाणपत्र और सिख समुदाय को गलत तरीके से दिखाने के आरोपों की वजह से रिलीज नहीं हो सकी। इमरजेंसी फिल्म 17 जनवरी को रिलीज होगी। 
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शंभू बॉर्डर पर एक और किसान ने की आत्महत्या, 3 सप्ताह के भीतर दूसरी घटना