Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सोशल मीडिया पर 'मौन' धारण क्यों करना चाहते हैं पीएम मोदी, कहीं यह कारण तो नहीं

हमें फॉलो करें सोशल मीडिया पर 'मौन' धारण क्यों करना चाहते हैं पीएम मोदी, कहीं यह कारण तो नहीं
, सोमवार, 2 मार्च 2020 (22:28 IST)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक ट्‍वीट के बाद सोशल मीडिया पर खलबली मच गई। पीएम मोदी ने ट्‍वीट किया कि सोशल मीडिया पर अपने सभी अकाउंट बंद करने पर विचार कर रहा हूं। पीएम मोदी ने कहा कि इस रविवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब को छोड़ने की सोच रहा हूं।

इस बारे में आप सभी को आगे जानकारी दी जाएगी। इस ट्‍वीट के बाद सभी यूजर्स सकते में आ गए। सभी यूजर्स ने सवाल किया कि भारत को डिजीटल इंडिया का सपना दिखाने वाले पीएम आखिर सोशल मीडिया क्यों छोड़ना चाहते हैं। कहीं दिल्ली में हिंसा के दौरान फैली अफवाहों और नकारात्मकता के कारण प्रधानमंत्री ऐसा कदम तो नहीं उठा रहे हैं।

मोदी के ट्विटर पर 5 करोड़ 33 लाख और फेसबुक पर 4 करोड़ 47 लाख फॉलोअर्स हैं। यूट्यूब पर उनके 45 लाख सब्सक्राइबर हैं। टि्वटर पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के बाद सबसे अधिक फॉलोअर्स की संख्या पीएम मोदी की है।

देश की जनता तक अपनी हर बात पहुंचाने के लिए पीएम मोदी सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं। क्या सोशल मीडिया पर फैली नकारात्मकता के कारण पीएम मोदी सोशल मीडिया पर 'मौन' रहना चाहते हैं।

पीएम मोदी के ट्‍वीट का समर्थन कानपुर के सांसद सत्यदेव पचौरी ने करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्रीजी आप सही कह रहे हैं। जिस तरह से सोशल मीडिया पर अपशब्दों और गलत अफवाहों की भरमार है, उसकी वजह से भी माहौल बिगड़ रहा है, उसको देखते हुए सोशल मीडिया से हमें कुछ दूरियां बनाने की जरूरत है। मैं आपका समर्थन करता हूं।

हालांकि बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कहा कि हमें रविवार का इंतजार करना चाहिए। प्रधानमंत्रीजी, इस रहस्य का खुलासा खुद करेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

PM मोदी से बोले राहुल गांधी, सोशल मीडिया नहीं नफरत को छोड़िए