लॉरेंस बिश्नोई को क्यों मारना चाहता है कौशल चौधरी और कौनसी गैंग से है संबंध?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 30 अक्टूबर 2024 (20:07 IST)
Who is Gangster Kaushal Chaudhary: सलमान खान से लेकर सांसद पप्पू यादव तक साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi Gang) के धमकियों से डरे हुए हैं। इस बीच, एक अन्य गैंगस्टर कौशल को लेकर खबर आई है कि वह लॉरेंस को मारना चाहता है।

बताया जा रहा है कि दिल्ली में एक मुठभेड़ के बाद पकड़े गए चौधरी-बंबीहा गिरोह के 2 शूटरों ने इस बात का खुलासा किया है। यूपी के बुलंदशहर निवासी 22 वर्षीय बिलाल अंसारी और 21 वर्षीय शुहेब को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इन दोनों ने 26 अक्टूबर की रात एक व्यवसायी के घर पर गोलीबारी की थी और कौशल चौधरी, पवन शौकीन और बंबीहा गिरोह के नाम वाली एक पर्ची छोड़ी थी। ALSO READ: पप्पू यादव को धमकी, कर देंगे रेस्ट इन पीस, लॉरेंस बिश्नोई को लेकर दिया था बयान
 
गैंगस्टर कौशल चौधरी गुरुग्राम की भोंडसी जेल में बंद है। बताया जा रहा है कि उसने जेल में ही लॉरेंस को मारने की साजिश रची है। दिल्ली में कारोबारी के यहां फायरिंग के बाद उससे 15 करोड़ रुपए की मांग की गई थी। यह भी कहा जा रहा है कि कौशल चौधरी वसूली के माध्यम से पैसा इकट्‍ठा कर अपनी गैंग को और मजबूत करना चाह रहा है। बंबीहा गिरोह का बिश्नोई गैंग से पुराना पंगा है। कौशल चौधरी इसी गैंग से जुड़ा हुआ है। फिलहाल दोनों ही गैंगस्टर जेल में हैं। बताया जा रहा है कि चौधरी को डर है कि यदि वह लॉरेंस को नहीं मारता है तो लॉरेंस उसे मार देगा। ALSO READ: लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू लिया जाना पड़ा महंगा, पंजाब पुलिस के 7 कर्मी निलंबित
 
बंबीहा गैंग की कहानी : बिश्नोई गैंग और बंबीहा गैंग एक दूसरे के विरोधी हैं। बंबीहा गैंग का नेटवर्क भारत से लेकर आर्मेनिया तक फैला हुआ है। बंबीहा गैंग उस समय सबसे ज्यादा सुर्खियों में आया था, जब राजस्थान के नागौर में कोर्ट के बाहर हुई फायरिंग में हरियाणा का गैंगस्टर संदीप बिश्नोई उर्फ सेठी मारा गया था। इसकी जिम्मेदारी बंबीहा गैंग और कौशल चौधरी ने ली थी। बंबीहा गैंग का सरगना दविंदर सिंह सिद्धू उर्फ दविंदर बंबीहा करीब 6 साल पहले पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था। बंबीहा गैंग ने ही जालंधर में इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर संदीप नांगल अंबिया की हत्या की थी। यह भी कहा जा रहा है कि बंबीहा गैंग सिद्धू मूसेबाला की हत्या का बदला लॉरेंस बिश्नोई से लेना चाहता है। मूसेबाला की हत्या की जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग ने ही ली थी। ALSO READ: Lawrence Bishnoi : दिल्ली पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के 8 शूटर्स किए गिरफ्तार
 
दविंदर ‍किसी समय कबड्डी प्लेयर था और साल 2010 में ग्रेजुएशन की पढ़ाई के दौरान एक हत्या मामले में उसका नाम आया था। जेल में रहने के दौरान उसका संबंध अपराधियों से हुआ और वह शॉर्प शूटर बन गया। दविंदर के एनकाउंटर के बाद बंबीहा गैंग की कमान गौरव उर्फ लकी पटियाल के हाथ में आ गई। लकी पंजाब का बड़ा गैंगस्टर है, जो कुछ समय जेल में बंद रहा और बाद में आर्मेनिया भाग गया था। लकी पटियाल गैंग में 300 से ज्यादा शूटर शामिल हैं, जो हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हैं। लकी अब आर्मेनिया से गैंग को संचालित करता है। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कब-कब हुई भगदड़ की बड़ी घटनाएं, डराने वाले इन आंकड़ों को देखिए

बंगाल की धरती से मोहन भागवत ने बताया RSS का अगला प्लान, हिन्दुओं को लेकर कही बड़ी बात

दिल्ली के CM पर कल खत्म हो सकता है सस्पेंस, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ा अपडेट

अघाड़ी में पड़ी दरार, फडणवीस से मिले उद्धव, शिंदे की शरद पवार ने की तारीफ, महाराष्ट्र में नए सियासी समीकरण

फालतू है कुंभ, लालू यादव ने बताया किसकी गलती से मची नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़

सभी देखें

नवीनतम

अमेरिका ने भारतीय महिलाओं और बच्चो को बख्शा, पुरुष को लगाई बेड़ियां

Earthquake: दिल्ली NCR में भूकंप के बाद लोग दहशत में, सुनाई आपबीती

GIS 2025: जीआईएस में ओडीओपी एक्स-पो से लोकल उत्पादों को मिलेगा ग्लोबल मंच

MP: 1 अप्रैल से नए लो alcoholic beverage bars खुलेंगे, 19 स्थानों पर शराब की बिक्री बंद होगी

Jamui News: बिहार के जमुई में दो पक्षों में तनाव, ईंट-पत्थर चले, इंटरनेट बंद

अगला लेख
More