डीएमके सांसद सेंथिल कुमार ने क्‍यों मांगी माफी, जानिए क्‍या था गोमूत्र वाला पूरा मामला?

Webdunia
बुधवार, 6 दिसंबर 2023 (14:09 IST)
डीएमके सांसद डीएनवी सेंथिलकुमार एस ने माफी मांगी है। उन्‍होंने कहा है कि मैंने अनजाने में बयान दे डाला। अगर किसी की भावनाएं आहत हुईं है तो मैं अपनी टिप्‍पणी को वापस लेता हूं। टिप्‍पणी के बाद देशभर में इसे लेकर बवाल है। अनुराग ठाकुर ने निशाना साधते हुए कहा कि ‘इन लोगों की सोच हिंदू, हिंदी और सनातन धर्म को नीचा दिखाने की है। ये लोग भारत की संस्कृति मिटाने की साजिश रच रहे हैं। सेंथिल कुमार की इस विवादित टिप्पणी पर राहुल गांधी की चुप्पी को लेकर भी अनुराग ठाकुर ने सवाल उठाते हुए कहा कि राहुल गांधी चुप क्यों हैं?

बता दें कि सेंथिल की टिप्‍पणी के बाद पूरे देश में इसे लेकर बवाल उठ गया है। जानते हैं क्‍या कहा था उन्‍होंने और अब क्‍यों मांगी माफी है।

क्या है मामला?
दरअसल, संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक 2023 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक 2023 पर बहस के दौरान डीएमके सांसद सेंथिल कुमार ने कहा, “बीजेपी की ताकत मुख्य रूप से हिंदी राज्यों में और इन्हें हम आप तौर पर गोमूत्र राज्य कहते हैं, वहां चुनाव जीतना है। आप (बीजेपी) दक्षिण भारत में नहीं आ सकते। केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में नतीजे देखें। हम वहां बहुत मजबूत हैं

अब मांगी माफी : अब सेंथिल ने अपनी 'गोमूत्र' टिप्पणी पर खेद व्यक्त करते हुए इसे वापस ले लिया है। हिंदी पट्टी के राज्यों के खिलाफ गोमूत्र वाली टिप्पणी पर उन्होंने माफी मांगते हुए कहा— अनजाने में बयान दिया। अगर इससे भावनाएं आहत होती हैं, तो मैं इसे वापस लेता हूं।

मुझे अफसोस है : सेंथिल ने आगे कहा— कल अनजाने में मेरी ओर से दिया गया बयान, अगर इससे सदस्यों और लोगों के वर्गों की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं इसे वापस लेना चाहूंगा। मैं शब्दों को हटाने का अनुरोध करता हूं। मुझे इसका अफसोस है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, ‘उन्होंने सदन में की गई टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगी। इंडिया गठबंधन की सभी पार्टियां उनके साथ खड़ी थीं। क्या ये पार्टियां देश को बांटने की कोशिश कर रही हैं? इस देश को कोई बांट नहीं सकता। भारत के कुछ सदस्य जो देश को उत्तर और दक्षिण में विभाजित करने की कोशिश कर रहे हैं, वे अपनी साजिश में असफल होंगे।

अनुराग ठाकुर ने साधा निशाना : बुधवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सेंथिल कुमार के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन के सभी दलों को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, ‘इन लोगों की सोच हिंदू, हिंदी और सनातन धर्म को नीचा दिखाने की है। ये लोग भारत की संस्कृति मिटाने की साजिश रच रहे हैं। सेंथिल कुमार की इस विवादित टिप्पणी पर राहुल गांधी की चुप्पी को लेकर भी अनुराग ठाकुर ने सवाल उठाते हुए कहा कि राहुल गांधी चुप क्यों हैं
Edited by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोदी-शाह मुझे बम दें, पाकिस्तान में मचा दूंगा तबाही, कर्नाटक के वक्फ और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने मांगी इजाजत

पहलगाम आतंकी हमले का बड़ा बदला, ताबड़तोड़ एक्शन से घबराया पाकिस्तान, भारत का बड़ा वार

इमरान खान के साथ जेल में मेजर ने किया कुकर्म, सामने आया चौंकाने वाला सच

पहलगाम हमला आर्मी चीफ आसिम मुनीर की साजिश, पाकिस्तान के पूर्व मिलिट्री ऑफिसर के दावे से खलबली

भारत और पाकिस्तान के बीच गहराते संकट को चीन कैसे देख रहा है?

सभी देखें

नवीनतम

Weather update : दिल्ली-NCR में बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट, क्या रहेगा अन्य राज्यों के मौसम का हाल

UP: मथुरा में तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी टक्कर, 4 व्यक्तियों की मौत, 1 गंभीर घायल

अब खुलेंगे 26/11 मुंबई आतंकी हमले के अहम राज, NIA ने लिए तहव्वुर राणा की आवाज-लिखावट के सैंपल

Pahalgam Attack के बाद की आपत्तिजनक टिप्पणी, आरोपी सहायक टीचर को किया सस्‍पैंड

बिना मंजूरी पाकिस्तानी युवती से शादी करने वाला CRPF जवान नौकरी से बर्खास्त

अगला लेख
More