मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ चुनावों में प्रचंड जीत के 3 दिन बाद भी भाजपा के मुख्यमंत्री के नाम तय नहीं कर पाई है। कहा जा रहा है कि पार्टी जल्द ही नए मुख्यमंत्रियों के नाम का ऐलान कर देगी। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इस पर तंज कसा है।
जयराम रमेश ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम आने के 24 घंटे से भी कम समय के बाद, तेलंगाना के लिए मुख्यमंत्री की नियुक्ति में तथाकथित 'देरी' के लिए मीडिया में कांग्रेस पार्टी की आलोचना की जा रही थी। खैर, हमारे सीएम की घोषणा एक दिन पहले की गई थी और आज दोपहर 1 बजे वह पदभार संभाल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि 3 दिन बीत गए और बीजेपी छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के लिए अपने मुख्यमंत्रियों की घोषणा भी नहीं कर पाई है। वास्तव में देरी के लिए भाजपा से सवाल क्यों नहीं पूछा जा रहा है?
गौरतलब है कि सीएम पद की दौड़ में मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान और राजस्थान में वसुंधरा राजे बने हुए हैं। शिवराज मध्यप्रदेश में उन जिलों का दौरा कर रहे हैं जहां भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा तो वसुंधरा अपना दावा मजदूत करने के लिए दिल्ली पहुंच गई हैं।
मध्यप्रदेश में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रहलाद पटेल भी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में बने हुए हैं तो राजस्थान में अश्विनी वैष्णव का दावा भी मजबूत बताया जा रहा है। छत्तीसगढ़ भाजपा में सीएम पद को लेकर उतनी कशमकश नहीं दिखाई दे रही है। पार्टी जिसे चुनेगी उसे ज्यादा विरोध का सामना नहीं करना पड़ेगा।