Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कौन हैं स्वामी चिन्मयानंद के लाडले, जो 7 साल में बनेंगे देश के प्रधानमंत्री

चिन्मयानंद बोले, शाहजहांपुर को बनाना चाहता हूं सुदामापुरी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Chinmayanand Swami

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शाहजहांपुर (उप्र) , शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2024 (20:02 IST)
  • किसकी ओर इशारा कर रहे हैं स्वामी चिन्मयानंद
  • भाजपा नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री हैं चिन्मयानंद
  • यौन शोषण के मामले में स्वामी हुए बरी
Swami Chinmayanand News: भाजपा नेता एवं पूर्व केन्‍द्रीय गृह राज्यमंत्री स्‍वामी चिन्‍मयानंद ने शुक्रवार को कहा कि 7 साल में इस देश का नेतृत्व ऐसे व्यक्ति के हाथों में होगा जो मेरा 'लाडला' होगा। हालांकि उन्होंने यह कहते हुए किसी भी नेता का नाम नहीं लिया। लेकिन, लोगों ने अटकलें लगाना जरूर शुरू कर दिया है।
 
यौन शोषण के मामले में साक्ष्य के अभाव में अदालत से दोषमुक्त किए जाने के एक दिन बाद शुक्रवार को यहां मुमुक्षु आश्रम के सभागार में चिन्‍मयानंद ने कहा कि देश बदल रहा है और आने वाला परिवर्तन निश्चित ही सकारात्मक होगा। सात साल के अंदर इस देश का नेतृत्व ऐसे व्यक्ति के हाथों में होगा जो मेरा लाडला होगा।
 
हालांकि उन्‍होंने स्पष्ट नहीं किया कि उनका वह लाडला कौन होगा, लेकिन यह कयास लगाया गया कि उनका इशारा उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की ओर है। स्‍वामी ने यह भी कहा कि मैं जहां हूं, जितना हूं, बिना राजनीतिक पद के बिना दायित्व के वह सभी काम मैं कर सकता हूं, जो एक राजनीतिक व्यक्ति कर सकता है।
 
उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से अपना करीबी रिश्ता जाहिर करते हुए चिन्मयानंद ने कहा कि मैंने एक सफर में कहा था कि योगी आदित्यनाथ आप गोरखपुर को द्वारकापुरी बना रहे हैं तो मैं शाहजहांपुर को सुदामापुरी बनाना चाहता हूं। चिन्मयानंद ने कहा कि मेरा सपना था और मैं संबंधों का लाभ शाहजहांपुर को देना चाहता था, लेकिन नहीं दे सका।
Chinmayanand Swami
न्यायालय का सम्मान : उन्‍होंने नाम लिए बगैर अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जिले को जो भी लाभ मिलने थे, उन्होंने वे खुद हासिल कर लिए, जबकि जनता को कम ही लाभ मिले हैं। अदालत के फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि हम न्यायालय का सम्मान करते हैं तथा आज हम सभी पापों से, आरोपों से तथा आक्षेपों से बरी हैं।
 
उन्‍होंने कहा कि 'मिथ्या आरोप के जरिए हमारे कदमों को रोका गया, लेकिन मैंने मुमुक्षु शिक्षा संकुल को स्वामी शुकदेवानंद राजकीय विश्वविद्यालय बनवाने की लड़ाई जारी रखी और इसी का परिणाम है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के मौजूदा सत्र में इसे विश्‍वविद्यालय बनाने का प्रस्ताव आ सकता है।
 
स्वामी चिन्मयानंद किसी का नाम लिए बगैर कहा कि मैंने शिक्षा संस्थान को उच्च शिखर पर पहुंचाने की कोशिश की और न्यायालय ने भी मामलों में बरी कर उन लोगों की जबान बंद कर दी जो हमें इस घृणित आरोप में अपमानित करने की कोशिश कर रहे थे।
 
वर्चस्व की लड़ाई में मेरा नुकसान हुआ : चिन्मयानंद ने कहा कि न्यूयॉर्क में एक पर्चा बांटा गया था, जिसमें हमारा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोटो लगाया गया था तथा इस दुराचार (जिस मामले में अदालत से बरी हुए) की पूरी कहानी लिखी गई थी। इससे वर्चस्व की लड़ाई में मेरा नुकसान किया गया।
 
उन्‍होंने कहा कि 2011 में मेरा पासपोर्ट जब्त कर लिया गया था, जिसके चलते हम अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में भाग नहीं ले पाते हैं जबकि हम प्रतिवर्ष कम से कम दो विदेश यात्राएं करते थे। चिन्मयानंद ने कहा कि हमें बदनाम करने के लिए हमारे विधि कॉलेज को निशाना बनाया गया और इस घृणित कार्य से हमारे विद्यालय की छवि खराब करने तथा नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया।
 
गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री तथा मुमुक्षु आश्रम के संस्थापक स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ उन्हीं के कॉलेज में पढ़ाने वाली उनकी एक शिष्या ने वर्ष 2011 में यौन शोषण का मामला दर्ज कराया था।

साक्ष्य के अभाव में चिन्मयानंद बरी : चिन्मयानंद सरस्वती के अधिवक्ता फिरोज हसन खान ने बृहस्पतिवार को बताया था कि स्थानीय सांसद-विधायक अदालत के अपर जिला न्‍यायाधीश एहसान हुसैन ने बृहस्पतिवार को मामले की सुनवाई करते हुए साक्ष्‍य के अभाव में स्‍वामी चिन्‍मयानंद को बरी कर दिया है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Gujarat Budget : गुजरात सरकार ने पेश किया अब तक का सबसे बड़ा बजट, कोई नया टैक्स नहीं