Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कौन हैं IPS स्वीटी सहरावत और क्यों सुर्खियों में हैं?

Advertiesment
हमें फॉलो करें कौन हैं IPS स्वीटी सहरावत और क्यों सुर्खियों में हैं?
, मंगलवार, 31 दिसंबर 2024 (14:49 IST)
Who is IPS Sweety Sahrawat: बिहार राज्य सेवा आयोग (BPSC) के खिलाफ अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन के बीच एक नाम प्रमुखता से सामने आया है। ये हैं आईपीएस स्वीटी सहरावत। पटना सेंट्रल की एसपी स्वीटी सहरावत आंदोलनकारी छात्रों पर वाटर कैनन और लाठीचार्ज के कारण चर्चा में हैं। प्रदर्शनकारी छात्रों की मांग है कि 13 दिसंबर को आयोजित हुई बीपीएससी परीक्षा को रद्द किया जाए। 
 
पिता के सपने के लिए छोड़ी बड़ी नौकरी : स्वीटी सहरावत 2019 बैच की बिहार कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं। इन्होंने संघ लोकसेवा आयोग (UPSC) परीक्षा में 187वीं रैंक हासिल की थी। सहरावत ने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सटी से बीटेक (ECE) की डिग्री हासिल की है। आईपीएस बनने से पहले वे एक डिजाइन इंजीनियर थीं। ALSO READ: BPSC पर बिहार में क्यों मचा है हंगामा, क्या चाहते हैं छात्र, जानिए पूरा विवाद?
 
दिल्ली पुलिस में हैड कांस्टेबल रहे स्वीटी के पिता का सपना था कि वे यूपीएससी क्लियर कर प्रशासनिक अधिकारी बनें। पिता के सपने के लिए स्वीटी लाखों का पैकेज छोड़कर सिविल सर्विस की तैयारी में जुट गईं। स्वीटी के पिता का 2013 में एक एक्सीडेंट की वजह से निधन हो गया। 
 
पहली पोस्टिंग औरंगाबाद में : आईपीएस बनने के बाद स्वीटी को बिहार के औरंगाबाद जिले में सहायक पुलिस अधीक्षक (ASP) के रूप में पहली पोस्टिंग मिली। बाद में उन्हें पटना सेंट्रल इलाके में एसपी के पद पर तैनात किया गया। स्वीटी उस समय भी सुर्खियों में आई थीं, जब उनकी पूर्व डीजीपी निखिल कुमार से बहस हो गई थी। कुमार ने बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर उनसे मुलाकात की थी। उस समय आईपीएस स्वीटी ने कहा था कि मैं आवास पर किसी से नहीं मिलती हूं। प्राइवेसी भी कोई चीज होती है। 
 
छात्रों पर वाटर कैनन इस्तेमाल के बाद सहरावत ने कहा कि हमने प्रदर्शनकारी छात्रों से साइट खाली करने का आग्रह किया था, लेकिन उन्होंने हमारी बात नहीं सुनी। इस बीच, उन्होंने हमें धक्का दिया, जिसके बाद हमने उन पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। 
 
क्या है छात्रों की मांग : कड़ाके की ठंड के बीच राज्य की राजधानी पटना में आंदोलन कर रहे बीपीएससी छात्रों की मांग है कि  13 दिसंबर को आयोजित हुई परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। छात्रों का आरोप है इस परीक्षा में धांधली हुई है। हालांकि आयोग ने फिर से परीक्षा करवाने की छात्रों की मांग खारिज कर दी है।
 
इसी प्रदर्शन के दौरान रविवार को रविवार को पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों पर भरी ठंड में वाटर कैनन का इस्तेमाल किया था और लाठीचार्ज भी किया था। उस पुलिस टीम को स्वीटी सहरावत ही लीड कर रही थीं। बीपीएससी की 70वीं सीसीई परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर को बिहार के 912 केंद्रों पर किया गया था। पटना में ही 60 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हुई थी। इस परीक्षा के लिए 4 लाख 83 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नए साल का जश्न, अयोध्या, वाराणसी और मथुरा में उमड़ी भीड़