Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

कौन होता है नरेंद्र मोदी जो इधर आकर... जीत के बाद ये क्‍या कह दिया कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने?

हमें फॉलो करें BK Hariprasad
, शनिवार, 13 मई 2023 (16:37 IST)
Karnataka election result :  कौन होता है नरेंद्र मोदी, अमित शाह और नड्डा इधर आकर बोल गए कि बीजेपी को वोट नहीं दिया तो केंद्र की योजनाएं नहीं मिलेगी। नरेंद्र मोदी क्‍या भगवान है। कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने एएनआई से एक इंटरव्‍यू में यह बयान दिया है।

बता दें कि कनार्टक में चुनाव परिणाम आ गए हैं। भाजपा को झटका लगा है, जबकि कांग्रेस सरकार बनाने की स्‍थिति में नजर आ रही है। इस जीत के बाद कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने चर्चा में यह बयान दिया है।

कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने कहा, शाह यह कहने वाले कौन होते हैं कि अगर कर्नाटक ने मोदी को वोट नहीं दिया, तो राज्य को आशीर्वाद नहीं मिलेगा? क्या मोदी भगवान हैं? नड्डा का कहते हैं कि अगर आप बीजेपी को वोट नहीं देते हैं, तो केंद्र की कोई भी योजना राज्य तक नहीं पहुंचेगी। कर्नाटक देश में तीसरा सबसे बड़ा करदाता है, हम यूपी या बिहार नहीं हैं।

उन्‍होंने कहा कि हम कर्नाटक है जो सबसे ज्‍यादा टैक्‍स जमा करते हैं। महाराष्‍ट्र, दिल्‍ली और कर्नाटक सबसे ज्‍यादा टैक्‍स देता है। हम कोई यूपी- बिहार नहीं है।
नाराज हुए यूपी बिहार के लोग
बीके हरिप्रसाद के इस बयान के बाद यूपी और बिहार के लोग नाराज हो गए है। ट्विटर और अन्‍य सोशल मीडिया में उनके बयान की आलोचना हो रही है। ट्विटर पर उनके वीडियो इंटरव्‍यू देखने के बाद लोग कह रहे हैं आपकी सोनिया गांधी यूपी से ही चुनाव लडती है। ऐसा न हो कि लोग अब उन्‍हें यूपी में न घुसने दे।

डॉ गुलरेज शेख ने कहा, आप लोकतंत्र में हैं, कोई राजशाही में नहीं, चुनाव जीते हो, राज्य नहीं।
अक्षय राय नाम के यूजर ने कहा-- UP और बिहार से क्या मतलब है इसका, इसको समझाओ UP बिहार वालों का देश को चलाने में महत्वपूर्ण भूमिका है! ये पूरे स्टेट को बोल रहा है!

एक यूजर ने कहा, अरे भई, मोदी और शाह को गरियाये मन भर कर गाली दीजिए पर यूपी और बिहार को बीच में क्यों ला रहे हैं, अगली बार जूतों से स्वागत होगा नहीं तो यूपी में।

यूजर गगन ब्रह्मा ने कहा-- यूपी से ही तेरी मालकिन Antino Maino चुनाव लड़ती है, तेरे बयान के वजह से रायबरेली की जनता कहीं मैडम जी का स्वागत जूते की माला से ना कर दे।

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के रुझान आने के बाद कांग्रेस नेताओं में खुशी की लहर है। रुझानों को आते ही कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर निशाना साधना शुरू कर दिया है।
Edited by navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अडाणी समूह 2 कंपनियों के शेयर बेचकर जुटाएगा 21,000 करोड़, हिंडनबर्ग के आरोपों को बताया बेबुनियाद