दो महीने में देशभर में बंपर 48 लाख शादियां, 6 लाख करोड़ खर्च, इकोनॉमी होगी बूस्ट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 4 नवंबर 2024 (11:14 IST)
  • इस वेडिंग सीजन में देश में 48 लाख शादियां होंगी
  • शादियों में हो सकता है 6 लाख करोड़ रुपए का कारोबार
  • राजधानी दिल्ली में 4.5 लाख शादियों से 1.5 लाख करोड़ रुपए कारोबार की संभावना
दिवाली का उत्सव खत्म होने के तुरंत बाद अब शादियों का सीजन आने वाला है। 12 नवंबर से देशभर में शादियों की शहनाई बजेंगी। शादियों का यह सीजन देश की अर्थव्यवस्था और कारोबारियों दोनों के लिए ही अच्छा बताया जा रहा है। धनतेरस से लेकर दिवाली तक देश में 4.25 लाख करोड़ रुपए का कारोबार हुआ है। वहीं अब फेस्टिव सीजन के बाद 12 नवंबर से शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा। अनुमान के मुताबिक, शादियों का ये सीजन 2 महीने तक चलेगा और इससे इकोनॉमी को भी बूस्ट मिलेगा।

देश में 48 लाख शादियां : कैट की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस वेडिंग सीजन में देश में 48 लाख शादियां होंगी। इन शादियों से 6 लाख करोड़ रुपए का कारोबार होने की उम्मीद जताई जा रही है। सिर्फ राजधानी दिल्ली की तो दिल्ली में अकेले 4.5 लाख शादियों से 1.5 लाख करोड़ रुपए का कारोबार होने की संभावना है। व्यापारियों के मुताबिक शादी की शॉपिंग लोगों ने दिवाली से पहले शुरू कर दी थी जो अभी भी चल रही है।

दिवाली पर वैरायटी और डिस्काउंट का लोग जमकर फायदा उठाते हैं, ऐसे में वेडिंग सीजन के लिए शॉपिंग लोगों ने फेस्टिव सीजन के ऑफर्स से ही करनी शुरू कर दी थी। कैट ने 75 शहरों में व्यापारिक संगठनों के साथ बातचीत कर सर्वे किया है। पिछले साल वेडिंग सीजन में 35 लाख शादियों से 4.25 लाख करोड़ रुपए का कारोबार हुआ था, जिसकी अब इस सीजन में बढ़ने की उम्मीद है। इस साल 12 नवंबर से 16 दिसंबर तक बंपर शादियों के मुहूर्त हैं।

कब है शादियों के मुहूर्त : नवंबर में शुरू होने वाले वेडिंग सीजन की शुरुआत 12, 13, 17, 18, 22, 23, 25, 26, 28, 29 की तारीख और 4, 5, 9, 10, 11, 14, 15, 16 दिसंबर तक चलेगी। 2 महीने में कुल 18 दिन शादी विवाह के मुहूर्त हैं। 17 दिसंबर से लगभग एक महीने का शादियों पर विराम होगा। शादियों का दौर अगले साल जनवरी से शुरू होगा। जनवरी के मध्य से मार्च 2025 तक शादियां ही शादियां होंगी।

बदला है शॉपिंग ट्रेंड : कैट प्रमुख प्रवीण खंडेलवाल की सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक खरीदारों ने इस बार अपना शॉपिंग ट्रेंड बदला है। अब लोग मेड इन इंडिया प्रोडक्ट्स को विदेशी सामानों के मुकाबले ज़्यादा खरीद रहे हैं। दिवाली पर लोगों की जमकर खरीदारी से देश की इकोनॉमी को भी जबरदस्त बूस्ट मिला है। अब कारोबारियों की निगाहें शादियों के सीजन पर टिकी हैं। 
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

सभी देखें

नवीनतम

इंदौर के राजवाड़ा में आज होगी डॉ. मोहन यादव कैबिनेट की ऐतिहासिक बैठक

अमेरिका ने क्यों ठुकराए भारत के आम, 15 जहाज रोके, इतने करोड़ का होगा नुकसान

स्वर्ण मंदिर में पहली बार तैनात होगी एयर डिफेंस गन, पाकिस्तान है इसके पीछे की वजह?

3 दिन में ध्वस्त होंगे 8000 घर, गुजरात में 75 बुलडोजर तैनात, 150 डंपरों का एक्शन शुरू

दोस्त या दगाबाज, PM नरेन्द्र मोदी की मुश्किलें क्यों बढ़ा रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप

अगला लेख