Weather Update : चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत, कई राज्‍यों में बारिश का अलर्ट

Webdunia
सोमवार, 24 अप्रैल 2023 (10:45 IST)
नई दिल्ली। Weather Forecast Updates : दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद लोगों को लू से राहत मिली है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज देश के कई राज्‍यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।आईएमडी के मुताबिक अगले 5 दिनों के दौरान भारत के अधिकांश हिस्सों में लू चलने की कोई आशंका नहीं है। पिछले कुछ दिनों से देश के कई हिस्सों में आंधी और बारिश के कारण लोगों को भयंकर गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।

खबरों के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम रहा। उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से में कई जगह आज गरज के साथ छींटे पड़ने या बारिश होने की संभावना है। अगले 5 दिनों के दौरान भारत के अधिकांश हिस्सों में लू चलने की कोई आशंका नहीं है। पिछले कुछ दिनों से देश के कई हिस्सों में आंधी और बारिश के कारण लोगों को भयंकर गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।

अगले कुछ दिनों के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में गरज, बिजली और आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, जबकि अगले 4 दिनों के दौरान आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में बारिश होने की संभावना है।

केरल और माहे में 24 अप्रैल को अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है। उत्‍तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसमें बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के क्षेत्र शामिल हैं। इन इलाकों में बिजली कड़कने के साथ तेज बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में और 26 और 27 अप्रैल को गुजरात में गरज और बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है, जबकि उत्तर पश्चिमी भारत में पश्चिम राजस्थान को छोड़कर पूरे इलाके में गरज और बिजली गिरने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

हरियाणा में बारिश होने के आसार है। बिहार में भी बारिश की वजह से लोगों को गर्मी के प्रकोप से राहत मिली है।उत्तराखंड राज्य के गढ़वाल मंडल, कुमाऊ मंडल,बागेश्वर, पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना है।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PoK तुरंत छोड़ दे Pakistan, बलूच नेताओं की धमकी, अब क्या करेगा आतंकिस्तान

पहले भी महिलाओं पर दिए बयानों से विवाद में रहे है मंत्री विजय शाह, पुलिस ने भी की थी पिटाई

देश की पहली महिला राफेल पायलट हैं शिवांगी सिंह, जिन्हें पकड़ने का पाकिस्तान ने किया झूठा दावा, जानिए उनकी कहानी

Bhargavastra : आ गया दुश्मनों के ड्रोन्स का काल, Pakistan और China के हर वार को आसमान में ही कर देगा भस्म, देखें Video

itel A90 : 7000 रुपए से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ iPhone जैसा दिखने वाला स्मार्टफोन

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: सुप्रीम कोर्ट की विजय शाह को फटकार, कर्नल सोफिया कुरैशी पर की थी अपमानजनक टिप्पणी

त्राल में 3 लश्‍कर आतंकी ढेर, पिछले साल पकड़ा था आतंकवाद का रास्‍ता

क्या सुप्रीम कोर्ट तय कर सकता है बिल की डेडलाइन, राष्‍ट्रपति ने पूछे 14 सवाल

TRF के खिलाफ एक्शन में भारत, UNSC में दिए आतंकी संगठन के खिलाफ सबूत

मेक्सिको में लाइवस्ट्रीम के दौरान इन्फ्लुएंसर की गोली मारकर हत्या

अगला लेख