मौसम अपडेट : कई राज्‍यों में बारिश का अलर्ट, दिल्‍ली में चमकी ठंड

Webdunia
सोमवार, 28 फ़रवरी 2022 (10:10 IST)
नई दिल्‍ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कई इलाकों में हुई बारिश और तेज हवाएं चलने से शहरवासियों को ठंड का अहसास हुआ। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और उत्तरी छत्तीसगढ़ में अलग-अलग इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। अगले 2 दिनों में अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश हो सकती है।

खबरों के अनुसार, मौसम विभाग ने 2 मार्च को दक्षिण तमिलनाडु और 3 मार्च को तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराइकल, केरल और माहे में भारी बारिश की आशंका जताई है। विभाग के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ 28 फरवरी की रात से उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है और दूसरा 2 मार्च से प्रभावित होगा।

पश्चिमी विक्षोभ के चलते 28 फरवरी से 3 मार्च तक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिष या बर्फबारी के आसार हैं। इसके अलावा 2 मार्च 2022 को उत्तर पश्चिम भारत के आसपास के अलग-अलग मैदानी इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और उत्तरी छत्तीसगढ़ में अलग-अलग इलाकों में बारिश होने की संभावना है। अगले दो दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश हो सकती है।

मध्‍य प्रदेश के कुछ हिस्सों में रविवार को बारिश और तेज हवाओं की वजह से ठंड हल्की बढ़ गई है। इसके बावजूद राजधानी भोपाल में तापमान सामान्य से अधिक ही रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इस सप्ताह राज्य के तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होगी।

मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश राजस्थान के ऊपर प्रेरित चक्र के कारण हुई। राज्य में कुछ स्थानों को छोड़कर मौसम शुष्क बना रहेगा। भोपाल में सोमवार को मौसम शुष्क और आसमान साफ रहेगा।

दिन का तापमान 33 डिग्री और रात में 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है जबकि हवा की गति 18 किमी प्रति घंटे होगी।पूर्वानुमान में शहडोल संभाग सहित सीधी, सिंगरौली और मंडला में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होगी। राज्य के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा।

छत्तीसगढ़ में आफत की बारिश और बारिश के दौरान गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई।  युवक शाम ढलने के वक्त तालाब के किनारे घूमने गया था। इसी बीच आसमान से आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

Manipur: जिरिबाम में मेइती समुदाय के 2 पुरुषों के शव बरामद, 3 महिलाएं और 3 बच्चे लापता

UPPSC: अखिलेश ने साधा आदित्यनाथ पर निशाना, कहा योगी बनाम प्रतियोगी छात्र हुआ माहौल

Maharashtra Election 2024 : पाकिस्तान की भाषा बोल रही है कांग्रेस, पुणे में बोले PM मोदी

सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्‍तार, मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती

मथुरा की रिफाइनरी में लगी आग, 10 से अधिक लोग झुलसे

अगला लेख
More