नई दिल्ली। दिल्ली, उत्तरप्रदेश, राजस्थान और मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। गर्मी से अब तक अलग-अलग राज्यों को मिलाकर 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
गर्मी से कई जगहों पर तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चुका है। आग उगलते सुरज ने पिछले 75 साल के रिकॉर्ड तोड़ दिए। गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए पारे को 50.8 डिग्री के पार पहुंचाया दिया। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, नॉर्थ कर्नाटक, बिहार, झारखंड, कर्नाटक और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में लू का कहर अगले दो दिनों तक जारी रहेगा।
एक तरफ भीषण गर्मी से जहां मैदानी इलाकों में हाहाकार मचा हुआ है, वहीं दूसरी ओर पहाड़ों पर बारिश से आफत आ गई है। उत्तराखंड के चमोली और अल्मोड़ा जिले में बादल फटने से 2 लोग लापता हो गए हैं। चमोली में बादल फटने के बाद मलबे में दबने से 1 की मौत हो गई है। यहां अलर्ट जारी कर दिया गया है।
खबरों के अनुसार चमोली में बादल फटने की जगह मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने खोजबीन करके घटनास्थल से 300 मीटर की दूरी पर मलबे के अंदर से शव निकाला है। चमोली में कई सड़क मार्ग बंद हो गए हैं। खेतों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। यहां कई इलाकों में भारी बारिश हुई है।