मौसम अपडेट : देशभर में छाया मानसून, इन स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी

Webdunia
रविवार, 7 जुलाई 2019 (10:20 IST)
नई दिल्ली। मानसून के देश के सभी हिस्सों में पहुंचने पर उत्तरी और पूर्वी भारत के कई क्षेत्रों में शनिवार को बारिश हुई जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड और बिहार में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हुई। मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा और गुजरात में कई स्थानों पर बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के पूर्वी भागों में अनेक स्थानों तथा पश्चिमी हिस्सों में ज्यादातर इलाकों में बारिश होने का अनुमान है। कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा भी हो सकती है। यह सिलसिला 9 जुलाई तक जारी रहने की सम्भावना है।
 
राजस्थान में मानसून : मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राजस्थान में पांच जिलों को छोड़कर सभी हिस्सों में मानसून पहुंचा चुका है। कई स्थानों पर शुक्रवार से लेकर अब तक छह से 14 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि जयपुर, अजमेर और कोटा में शनिवार को अच्छी बारिश हुई। शनिवार तक राज्य के पांच जिलों चुरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर और जैसलमेर के अलावा सभी जिलों में मानसून की पहली बारिश हो चुकी है।
 
दिल्ली को गर्मी से राहत : राष्ट्रीय राजधानी में बादल छाने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 26.5 डिग्री से. दर्ज किया गया।
 
पंजाब और हरियाणा में भी बारिश : विभाग ने बताया कि पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में भी बारिश हुई। दोनों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में 21.2 मिलीमीटर बारिश हुई। चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस और आर्द्रता का स्तर 92 प्रतिशत दर्ज किया गया। पंजाब में पटियाला में 29 मिमी. बारिश हुई और अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अमृतसर में भी बारिश हुई और दिन का तापमान 33 डिग्री से. दर्ज किया गया जबकि लुधियाना में अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री से. दर्ज किया गया। हरियाणा में अंबाला और हिसार में भी बारिश हुई और वहां अधिकतम तापमान क्रमश: 36.9 डिग्री से. और 37.8 डिग्री से. दर्ज किया गया। करनाल और नारनौल में अधिकतम तापमान क्रमश: 35 डिग्री से. और 36.5 डिग्री से. दर्ज किया गया।
 
हिमाचल में भारी बारिश की चेतावनी : हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में शनिवार को मध्यम बारिश हुई। हालांकि वहां आगामी दिनों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। शिमला मौसम केंद्र ने सात जुलाई से 12 जुलाई तक मैदान, निम्न और मध्यम पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और उच्च पर्वतीय क्षेत्र में हिमपात का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने 7 से 9 जुलाई तक भारी बारिश के लिए ‘येलो’ चेतावनी और 8 जुलाई को अत्यधिक भारी बारिश के लिए ‘ओरेंज’ चेतावनी जारी की है।
 
यूपी में मानसून सक्रिय : उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है और पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के अनेक इलाकों में बारिश हुई। आंचलिक मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में वर्षा हुई। कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश भी हुई। इस दौरान भिनगा में सबसे ज्यादा 23 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई। इसके अलावा फतेहपुर में 14 सेंटीमीटर, इलाहाबाद में 13, काकरधारी घाट में 12, भटपुरवाघाट तथा कानपुर में 11-11, बांदा और इटावा में 10-10, सिधौली, हरदोई, करछना, उन्नाव और सहसवान में नौ-नौ, कानपुर, बहराइच, मिश्रिख, हाथरस, झांसी, इटावा, कासगंज और औरैया में सात-सात सेंटीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई।
 
अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के पूर्वी भागों में अनेक स्थानों तथा पश्चिमी हिस्सों में ज्यादातर इलाकों में बारिश होने का अनुमान है। कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा भी हो सकती है। यह सिलसिला नौ जुलाई तक जारी रहने की सम्भावना है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CJI चंद्रचूड़ की टिप्पणी पर SC जजों ने जताई आपत्ति, जानिए क्या कहा

सावधान! नए रैपर में एक्सपायरी दवाएं तो नही खा रहे आप

उमर अब्दुल्ला को याद आए अटल जी, हम दोस्त बदल सकते हैं लेकिन पड़ोसी नहीं

INDIA की 7 गारंटी, 10 लाख नौकरियां, 450 रुपए में गैस सिलेंडर

रायबरेली में राहुल गांधी, कहा- जब भी यहां आता हूं, रिश्ता और गहरा हो जाता है

सभी देखें

नवीनतम

कौन हैं तुलसी गबार्ड, जिन्हें मिल सकती है डोनाल्ड ट्रंप सरकार में बड़ी भूमिका

मनोज जरांगे क्यों नहीं लड़े महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव?

Donald Trump : जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने किया अमेरिका में स्वर्णिम युग लाने का वादा

क्या हैं स्विंग स्टेट जिन्होने बनाया डोनाल्ड ट्रंप को 47वां अमेरिकी राष्ट्रपति?

डोनाल्ड ट्रंप के US राष्ट्रपति बनने से दुनिया में गहराएगा जलवायु संकट

अगला लेख
More