weather update : यूपी समेत 5 राज्यों में भारी बारिश की संभावना

rain
Webdunia
मंगलवार, 22 अगस्त 2023 (11:06 IST)
weather update India: हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में सोमवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश और उसके आसपास एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में भारी बारिश की संभावना है।
 
हिमाचल में 26 तक बारिश : मौसम विज्ञान कार्यालय ने चंबा और मंडी जिलों के जल संग्रह क्षेत्र में अचानक बाढ़ आने की चेतावनी दी है और 26 अगस्त तक यहां बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान लगाया है। बारिश के कारण भूस्खलन की घटना हो सकती है, अचानक आई बाढ़ से नदियों और बरसाती नालों का जलस्तर बढ़ सकता है जिससे खड़ी फसलों, फलदायी वृक्षों और पौधों को नुकसान पहुंच सकता है।
 
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में अधिकारियों से उन लोगों के लिए घरों का निर्माण करने को कहा है जिनके घर राज्य में भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
 
दिल्ली में गर्मी : राजधानी दिल्ली में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल नजर आ रहा है। अगस्त महीना खत्म होने को है और गर्मी मई-जून का अहसास करा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक 3 साल बाद सोमवार को अगस्त का सबसे गर्म दिन रहा। दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक करीब 38.1 डिग्री सेल्सियस बना रहा। 22 अगस्त और 23 अगस्त को कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।

दिल्ली में पिछले चार महीने में सामान्य से अधिक वर्षा दर्ज की गई। इस वर्ष जितनी वर्षा अब तक हुई है वह पूरे साल होने वाली अनुमानित कुल 774 मिलीमीटर बारिश के बराबर है। हालांकि अगस्त में सबसे कम वर्षा हुई। इस महीने हुई बारिश सामान्य से 85 प्रतिशत कम है।
 
 
यूपी में गर्मी से राहत : उत्तर प्रदेश में सोमवार को रिमझिम बारिश की वजह से गर्मी और उमस से काफी हद तक राहत मिली है। लखनऊ समेत राज्य के 43 जिलों में अगले 2 दिन अच्छी बारिश की संभावना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में तेज बारिश हो सकती है।
 
पिछले 24 घंटों में यहां गिरा पानी : मौसम एजेंसी स्कायमेट के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान, विदर्भ, मध्य प्रदेश और पूर्वी असम में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। कोंकण और गोवा तथा तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हुई।
 
पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा के कुछ हिस्सों, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, मराठवाड़ा, उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और उत्तरी पंजाब में हल्की से मध्यम बारिश हुई।
 
अगले 24 घंटों में कैसा रहेगा मौसम : उत्तराखंड, बिहार, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी वर्षा होने की उम्मीद है। पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो बार भारी बारिश हो सकती है। उत्तर पश्चिम भारत और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश की उम्मीद है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

ओडिशा में ढाई साल बाद मिला कोरोना मरीज, हालत स्थिर

महाराष्‍ट्र विधानमंडल समिति को रिश्वत देने का प्रयास, धुले में सियासी घमासान

सुब्रमण्यम स्वामी बोले, पाकिस्तान पर और प्रहार किया जाना चाहिए था

पाकिस्तान में 100 साल पुराने हिन्दू मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा, हिन्दू समुदाय प्रमुख ने लगाया आरोप

जासूस ज्योति मल्होत्रा की पुलिस रिमांड बढ़ाई, पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों से संपर्क

अगला लेख