Weather update : गुजरात में बाढ़ जैसे हालात, मप्र के 35 जिलों में अलर्ट जारी

Webdunia
गुरुवार, 12 सितम्बर 2019 (10:08 IST)
मध्यप्रदेश में मूसलाधार बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार हो रही बारिश ने भोपाल समेत कई इलाकों में जिंदगी की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। मौसम विभाग ने राज्‍य के 35 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं दूसरी ओर भारी बारिश से गुजरात में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। राज्‍य के भरूच जिले में मूसलधार बारिश से जनजीवन बेहाल है। यहां गलियों में नाव चलाई जा रही है। 23 गांवों में करीब 4 हजार लोगों को अब तक रेस्क्यू किया जा चुका है।

मध्यप्रदेश में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने भोपाल समेत कई इलाकों में जिंदगी की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। भोपाल में बारिश की वजह से भारी तबाही मची हुई है। यहां 11 सितंबर से 26 फीसदी से ज्यादा बारिश हो चुकी है। क्षेत्र में लगातार बारिश के बाद सीहोर में कर्बला पुल सिवान नदी के बहाव के कारण डूब गया। ज्यादातर हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात हैं।

मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के 35 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बाढ़ के जैसे हालात हैं। आने वाले 24 घंटों में राज्य के 35 जिलों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने राज्य के 35 जिलों भोपाल, इंदौर, धार, खंडवा, खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, बुरहानपुर, उज्जैन, रतलाम, शाजापुर, आगर-मालवा, देवास, नीमच, मंदसौर, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, गुना, अशोकनगर, होशंगाबाद, हरदा, सागर, दमोह, टीकमगढ़, छतरपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, नरसिंहपुर, अनूपपुर, डिंडोरी और जबलपुर में अलर्ट जारी किया है।
ALSO READ: मध्यप्रदेश में किसानों को बर्बाद कर रही बारिश, सोयाबीन,मूंग सहित सभी फसलें बर्बाद
मूसलधार बारिश और नर्मदा नदी के खतरे के निशान से ऊपर बहने से गुजरात में भी बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। गुजरात के भरूच में भारी बारिश से जनजीवन बेहाल है। 23 गांवों में करीब 4 हजार लोगों को अब तक रेस्क्यू किया जा चुका है। उन्हें सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है।

नर्मदा खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रही है। 2 एनडीआरएफ और एक एसडीआरएफ टीम को भरूच में तैनात किया गया है। सरदार सरोवर बांध से पानी छोड़े जाने से इसका जल स्तर बढ़कर 31 फीट हो गया।
ALSO READ: Weather updates : MP में बारिश से त्राहिमाम्, 38 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, नदी-नाले उफान पर
उम्मीद है कि सरदार सरोवर बांध इस महीने के आखिर तक 138.68 मीटर के स्तर को छू जाएगा। पानी छोड़ने के लिए बांध के कुल 30 फाटकों में से 23 को खोल दिया गया है। बुधवार को सौराष्ट्र के जूनागढ़ जिले और दक्षिण गुजरात में सूरत, नवसारी व वलसाड जिलों में भी भारी बारिश हुई। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

सभी देखें

नवीनतम

मंत्री विजय शाह केस में SIT का गठन, ये 3 IPS करेंगे मामले की जांच

क्या रुकेगा रूस-यूक्रेन युद्ध, जेलेंस्की के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने 2 घंटे तक फोन पर पुतिन से की बात, थम जाएगा युद्ध?

Pakistani Spy Arrest : देश से गद्दारी कर पाकिस्तान के लिए कर रहे थे जासूसी, पंजाब, हरियाणा और उत्तरप्रदेश से 12 लोगों की गिरफ्तारी

लोकमाता देवी अहिल्या हैं नारी सशक्तीकरण, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और सुशासन की मिसाल : मोहन यादव

Weather Update : बेंगलुरु में रातभर हुई भारी बारिश, जलभराव से यातायात बाधित, मौसम विभाग ने दी यह चेतावनी

अगला लेख