Weather Prediction : देश के कई हिस्‍सों में बारिश का अलर्ट, दिल्‍ली में ठं‍ड से मिली निजात

Webdunia
बुधवार, 19 फ़रवरी 2020 (09:30 IST)
दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सहित कई मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि का क्रम जारी रहेगा। राजधानी शिमला सहित प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में महाशिवरात्रि पर्व पर 21 फरवरी को भारी बर्फबारी होने के आसार हैं। इस संबंध में यलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और हिमपात होने की संभावना है।

खबरों के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और हिमपात होने की संभावना है। सिक्किम में भी एक-दो स्थानों पर बर्फबारी होने की उम्मीद है, जबकि असम और नागालैंड में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा देखने को मिल सकती है। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सहित कई मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि का क्रम जारी रहेगा।

राजधानी शिमला सहित प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में महाशिवरात्रि पर्व पर 21 फरवरी को भारी बर्फबारी होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने इस संबंध में यलो अलर्ट जारी किया है। एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे जम्मू और कश्मीर पर बना हुआ है। दिल्ली में प्रदूषण में और बढ़ोत्तरी होने की आशंका है। एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे जम्मू और कश्मीर पर बना हुआ है।

एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम पर दिखाई दे रहा है। दूसरी ओर पश्चिमी मध्य प्रदेश पर बना विपरीत चक्रवात आगे बढ़ते हुए दक्षिणी राजस्थान के करीब पहुँच गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी दर्ज हुई। असम में हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई। जबकि नागालैंड में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई है।

मध्य प्रदेश और ओडिशा में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई जबकि कोंकण और गोवा में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई। अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू व कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और हिमपात होने की संभावना है। सिक्किम में भी एक-दो स्थानों पर बर्फबारी होने की उम्मीद है, जबकि असम और नागालैंड में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा देखने को मिल सकती है।

दिल्ली में प्रदूषण में और बढ़ोत्तरी होने की आशंका है। अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी जबकि मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ओलावृष्टि व भारी बारिश होने की संभावना है। 20 से 23 फरवरी तक झारखंड में बारिश के आसार बन रहे हैं। 19 फरवरी से पाकिस्तान से पश्चिमी विक्षोभ का असर भारत के पंजाब में होगा। इससे बारिश होने के आसार बन रहे हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

WhatsApp, Telegram और Snapchat पर देती थी खुफिया जानकारी, पाकिस्तान के लिए जासूस बनी ज्योति मल्होत्रा के बारे में खौफनाक खुलासे

सैन्य कार्रवाई की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना अपराध : राहुल गांधी

Pakistan पर बोले RSS चीफ मोहन भागवत, जो दुस्साहस करेगा, भारत उसे सबक सिखाएगा

कौन हैं ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित स्वामी रामभद्राचार्य, राम जन्मभूमि फैसले में निभाई निर्णायक भूमिका

शहबाज शरीफ के जहरीले बोल, कहा- करारा जवाब देंगे, पाक सेना ने रचा इतिहास

सभी देखें

नवीनतम

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

Odisha की youtuber पर जासूसी का आरोप, ज्योति मल्होत्रा के साथ गई थी पाकिस्तान

UP : जौनपुर में गौतस्करों से पुलिस की मुठभेड़, एक सिपाही शहीद, एक तस्कर ढेर, 2 घायल, 3 फरार

3 बार पाकिस्तान जा चुकी है ज्योति मल्होत्रा, इन 4 कारणों से पुलिस को यूट्यूबर पर शक

Uttarakhand : चमोली स्थित रुद्रनाथ मंदिर के कपाट खुले, देश-विदेश के श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन

अगला लेख