नई दिल्ली। यूपी के बाद दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में बच्चों में वायरल फीवर के मामले बढ़ते जा रहे हैं। राजधानी क्षेत्र में वायरल के बढ़ते मामलों को लेकर डॉक्टरों ने भी चिंता जताई है।
डॉक्टरों का कहना है कि बच्चों में वायरल बुखार के मामले देखने को मिल रहे हैं, जो कि चिंता का विषय है। ओपीडी में लगभग 25 से 30 फीसदी ऐसे बच्चे होते हैं, जिन्हें आमतौर पर सर्दी, खांसी और बुखार जैसे लक्षणों के साथ बुखार आ रहा है। इनमें साधारण वायरल के मामलों के साथ स्वाइन फ्लू के मामले भी शामिल हैं।
दूसरी ओर, उत्तर प्रदेश और बिहार में सबसे ज्यादा वायरल फीवर और डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं। फिरोजाबाद में तो 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
यूपी के मथुरा जिले कई गांव इन दिनों रहस्यमय बुखार की चपेट में हैं। मथुरा जनपद में बुखार के कारण अब तक दर्जनभर से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि 100 से ज्यादा लोग बुखार की चपेट में हैं।