नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ फैली हिंसा में अब तक मृतकों की संख्या 20 हो गई है। इलाके में धारा 144 लगे होने के बावजूद गोकुलपुरी में आज सुबह कुछ उपद्रवियों ने एक दुकान में आग लगा दी।
पूरे जिले में अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है और पुलिस के आला अफसर लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं लेकिन हालात अब भी तनावपूर्ण बने हुए हैं। गुरु तेग बहादुर अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट सुनील कुमार गौतम के अनुसार, 189 घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमें से 20 लोगों की मौत हो चुकी है।
अस्पताल सूत्रों ने बताया कि 10 से अधिक लोगों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। इससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कुछ इलाकों की स्थिति को गंभीर बताते हुए लोगों में विश्वास पैदा करने के लिए सेना तैनात करने की मांग की है। केजरीवाल ने आज ट्वीट कर कहा कि हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत कर्फ्यू लगाया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिख रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि वे रातभर बड़ी संख्या में लोगों के संपर्क में थे। स्थिति बेहद गंभीर है। पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद स्थिति नियंत्रित नहीं हो रही है।
गौरतलब है कि रविवार को भाजपा नेता कपिल मिश्रा के भड़काऊ भाषण और मामूली पथराव के बाद सोमवार को दिनभर पूरे जिले में हिंसक घटनाएं होती रहीं। इस बीच शोरूम से लेकर छोटी-बड़ी दुकानों में आग लगा दी गई। एक पेट्रोल पंप को भी आग के हवाले कर दिया गया। गोकुलपुरी में टायर मार्केट में आग लगा दी गई, जिसे बुझाने में दमकलकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस मार्केट की करीब सभी दुकानें जलकर खाक हो गईं।