Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

उपराष्‍ट्रपति नायडू ने संसद में संभाला काम, मोदी बोले...

हमें फॉलो करें उपराष्‍ट्रपति नायडू ने संसद में संभाला काम, मोदी बोले...
, शुक्रवार, 11 अगस्त 2017 (09:55 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार सुबह 10 बजे वेंकैया नायडू को उपराष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह के बाद वे सीधे संसद पहुंचे संसद से जुड़ी हर जानकारी... 

* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का सदन में स्वागत किया। 
* प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की कल्पना के पीछे वेंकैया नायडू। 
* वेंकैयाजी के साथ कई सालों तक कार्य करने का सौभाग्य मिला।
* नायडू ने हमेशा गांव के विकास की बात की। 
* उन्होंने लगातार कार्यक्षेत्र का विस्तार किया। 
* वेंकैया किसी रईस खानदान से नहीं आए। 
* वह संसद में अपने लंबे अनुभव के बाद इस उच्च पद को संभालने आए हैं।
* वे पहले उपराष्ट्रपति जो सदन से ही निकले हैं। 
* वेंकैया नायडू स्वतंत्र भारत में जन्म लेने वाले पहले उपराष्‍ट्रपति। 
* नायडू ने सभापति के रूप में काम संभाला। 
* कांग्रेस की ओर से नेता प्रतिपक्ष गुलामनबी आजाद ने भी उन्हें बधाई दी।
* हम सदन में लड़ते झगड़ते रहे, बाहर जब भी मिले तो एक साथ रहे। 
* वेंकैया उन चंद लोगों में जो नीचे से ऊपर पहुंचे। 
 
* उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू संसद पहुंचे, जोरदार स्वागत। 
*  उपराष्ट्रपति यहां से सीधे राज्यसभा पहुंचेंगे। 
* प्रधानमंत्री मोदी ने उपराष्‍ट्रपति नायडू को बधाई दी। 
* राष्ट्रपति कोविंद ने वेंकैया नायडू को उपराष्‍ट्रपति पद की शपथ दिलाई।  
* राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी समारोह स्थल पर पहुंचे। 
* राष्ट्रपति भवन पहुंचे वेंकैया नायडू, कुछ ही देर में लेंगे उपराष्‍ट्रपति के रूप में शपथ।  
* इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कई केन्द्रीय मंत्री, वरिष्‍ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। 
*  नायडू ने गत पांच अगस्त को हुए उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में राजग उम्मीदवार के रूप में 18 विपक्षी दलों के उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी को हराया था।       
* निर्वतमान उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी भी शपथग्रहण समारोह में पहुंचे। 
* शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत कई नेता मौजूद। 
* राष्ट्रपति भवन पहुंचे वेंकैया नायडू, कुछ ही देर में लेंगे उपराष्‍ट्रपति के रूप में शपथ। 
* इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा भाजपा के कई बड़े मंत्री भी मौजूद रहेंगे।
* राज्यसभा में धन्यवाद अभिभाषण के बाद नायडू उपराष्ट्रपति के रूप में अपना पहला भाषण देंगे। 
* शपथग्रहण समारोह के बाद वे संसद के लिए प्रस्थान करेंगे। 
* इसके बाद नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति पटेल चौक गए और वहां स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। 
* महात्मा गांधी की समाधि के बाद नायडू ने डीडीयू पार्क जाकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय को भी श्रद्धांजलि दी। 
* राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दिलाएंगे नायडू को उपराष्‍ट्रपति के रूप में शपथ। 
* वेंकैया नायडू ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। 
* नायडू करीब 11 बजे संसद पहुंचेंगे और औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण करेंगे।
 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

घर में सो रही थीं दो बहनें, पेट्रोल डालकर लगाई आग