वाराणसी को मिली सबसे लंबे रिवर क्रूज की सौगात, बताया- भारत की विरासत और आधुनिकता का अद्भुत संगम

Webdunia
शुक्रवार, 13 जनवरी 2023 (12:36 IST)
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज 'एमवी गंगा विलास' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इस कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए 1,000 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की कई अन्य अंतरदेशीय जलमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।
 
उन्होंने कहा कि आज काशी से डिब्रूगढ़ के बीच दुनिया की सबसे बड़ी नदी जल यात्रा 'गंगा विलास' ​क्रूज का शुभारंभ हुआ है। इससे पूर्वी भारत के अनेक पर्यटक स्थल वर्ल्ड टूरिज्म मैप में और प्रमुखता से आने वाले हैं। 2014 में सिर्फ 5 राष्ट्रीय जलमार्ग भारत में थे, आज 24 राज्यों में 111 राष्ट्रीय जलमार्गों को विकसित करने का काम हो रहा है। इनमें से लगभग 2 दर्जन जलमार्गों पर सेवाएं चल रही हैं।
 
क्रूज़ टूरिज्म का ये नया दौर इस क्षेत्र में हमारे युवा साथियों को रोजगार-स्वरोजगार के नए अवसर देगा। विदेशी पर्यटकों के लिए तो ये आकर्षण होगा ही, देश के भी जो पर्यटक पहले ऐसे अनुभवों के लिए विदेश जाते थे, वेभी अब पूर्वी-उत्तर पूर्वी भारत का रुख कर पाएंगे।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि ये क्रूज 25 अलग-अलग नदियों से होकर गुजरेगा और जो लोग भारत के समृद्ध खान-पान का अनुभव लेना चाहते हैं, उनके लिए भी ये बेहतरीन अवसर है यानी भारत की विरासत और आधुनिकता का अद्भुत संगम हमें इस यात्रा में देखने को मिलेगा।
 
पीएम ने कहा कि गंगाजी हमारे लिए सिर्फ एक जलधारा भर नहीं हैं बल्कि प्राचीनकाल से इस महान भारत भूमि की तप-तपस्या की साक्षी हैं। भारत की स्थितियां-परिस्थितियां कैसी भी रही हों, मां गंगे ने हमेशा कोटि-कोटि भारतीयों को पोषित किया है।
 
नदी में चलने वाले जहाज 'एमवी गंगा विलास' ने वाराणसी से अपनी यात्रा शुरू की। यह 51 दिनों के अपने सफर में लगभग 3,200 किलोमीटर की यात्रा करेगा। इस दौरान यह भारत और बांग्लादेश में 27 नदी प्रणालियों को पार करते हुए बांग्लादेश के रास्ते असम के डिब्रूगढ़ तक जाएगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
Show comments

जरूर पढ़ें

बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवाती तूफान, IMD ने दी भारी बारिश की चेतावनी

Honda ने लॉन्च की Flex-Fuel से चलने वाली पहली बाइक CB300F, क्या है कीमत और फीचर्स

Chhattisgarh : त्रिशूल से दादी की हत्या कर खून शिवलिंग पर चढ़ाया और की आत्महत्या की कोशिश, अंधविश्वास का अजीब मामला

महाराष्‍ट्र में भाजपा की पहली सूची में 99 नाम, फडणवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम से प्रत्याशी

एक्शन में RSS, हरियाणा फॉर्मूले से महाराष्‍ट्र में जीत की तैयारी

सभी देखें

नवीनतम

Bomb Threats News: विमानों में बम रखे होने की धमकियों का मामला, सरकार उठाएगी कड़े कदम

हरियाणा में पराली जलाने पर बड़ा एक्शन, 14 किसान गिरफ्तार

कमला हैरिस को वोट देने से हिचकिचा रहे भारतीय अमेरिकी नागरिक, जानें क्यों

सिंहस्थ 2028 : हरिद्वार की तर्ज पर उज्जैन में साधु-संतों, अखाड़ा प्रमुखों व महामंडलेश्वर के स्थायी आश्रम बनाए जाएंगे

सुन लो पाक हुक्मरानो! कश्मीर कभी पाकिस्तान नहीं बनेगा

अगला लेख
More