जम्मू। केंद्रीय रिजर्व पुलिसबल (सीआरपीएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि किसी आतंकवादी हमले को नाकाम करने के लिए माता वैष्णोदेवी मंदिर और इसके आसपास के इलाके में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं।
सीआरपीएफ के जम्मू-कश्मीर जोन के विशेष निदेशक एसएन श्रीवास्तव ने बताया कि मंदिर के आसपास काफी चौकसी बरती जा रही है और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है ।
उन्होंने कहा, सामान्य तौर पर खतरा तो है। वैष्णोदेवी मंदिर पर हमले की आशंका भी है। इसलिए सीआरपीएफ की बड़ी संख्या में तैनाती है, क्योंकि बड़ी तादाद में श्रद्धालु यहां आते हैं। सीआरपीएफ अधिकारी ने कहा कि हाल में आतंकवादी हमले के बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद बड़े पैमाने पर धरपकड़ अभियान चलाया गया था। (भाषा)