Uttarakhand news in hindi : उत्तरखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने रविवार को उत्तरकाशी जिले की सिलक्यारा टनल में फंसे पुष्कर सिंह ऐरी के टनकपुर, चंपावत स्थित आवास पहुंचकर उनके परिजनों से भेंट की एवं उनका हौसला बढ़ाया। ऐरी अपने 40 साथियों समेत पिछले 15 दिनों से टनल में फंसे हुए हैं।
सीएम पुष्कर धामी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि सिलक्यारा टनल में फंसे श्रमिक बंधु पुष्कर सिंह ऐरी जी के टनकपुर, चंपावत स्थित आवास पहुंचकर उनके परिजनों से भेंट की एवं उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान उन्हें श्रमिकों को बाहर निकालने हेतु केंद्रीय एजेंसियों एवं प्रदेश प्रशासन द्वारा किए जा रहे अथक प्रयासों की जानकारी दी। हम सभी श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने हेतु पूरी ताकत के साथ कार्य कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री टनल रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर रखे हुए हैं। वे रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी सभी एजेंसियों एवं प्रदेश प्रशासन के अधिकारियों के साथ लगातार बात कर रहे हैं। वे टनल में फंसे मजदूरों से भी बात कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि उत्तरकाशी में चार धाम यात्रा मार्ग पर निर्माणाधीन सिल्क्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों के परिजनों की बेचैनी उस समय और बढ़ गई जब उन्हें यह जानकारी मिली कि सुरंग की खुदाई का प्रमुख हथियार ऑगर मशीन खराब हो गई और अब सुरंग में फंसे श्रमिकों को बाहर लाने में कुछ ज्यादा समय भी लग सकता है।
उत्तराखंड सरकार वहां कबड्डी, योगा, ताश व अन्य इनडोर खेलों की व्यवस्था कर टनल में फंसे मजदूरों का मनोबल बढ़ा रही है। इधर मजदूरों के परिजनों का भी हाल बेहाल है। इनके लिए एक-एक दिन और रातें मुश्किल से कट रही हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta