बुजुर्ग प‍िटाई मामला: Twitter ने कहा- व‍िवाद से हमारा लेना-देना नहीं

Webdunia
सोमवार, 21 जून 2021 (13:48 IST)
उत्‍तर प्रदेश के गाजियाबाद के लोनी में बुजुर्ग की पिटाई के बाद उसकी दाढ़ी काटने वाले मामले में यूपी पुलिस को ट्विटर ने नोटिस का रिप्लाई दिया है। ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा है क‍ि वीडियो कॉन्‍फ्रेंस‍िंग के जरिए जांच में जुड़ सकते हैं।

मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा क‍ि विवाद वाले मामले से हमारा कोई लेना देना नहीं है। हम इस टॉपिक को डील नहीं करते है। गाजियाबाद पुलिस ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर के जवाबों से संतुष्ट नहीं है। इस मामले में गाजियाबाद पुलिस ट्विटर इंडिया को दोबारा नोटिस भेजने वाली है।

इस मामले में गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर समेत 9 लोगों पर अलग एफआईआर दर्ज की थी। एक मीडिया संस्थान के ट्विटर पर किए गए पोस्ट के मसले पर नोटिस भेजा जा चुका है और बाकी सभी को जल्द ही भेज दिया जाएगा।
वहीं सौहार्द बिगाड़ने के आरोपी उम्मेद पहलवान को गाजियाबाद स्पेशल कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उम्मेद के वकील अनीस चौधरी का कहना है कि उन्होंने उनके मुव्‍वक‍िल पर लगाई गई धाराओं को लेकर कोर्ट में जिरह की। उम्मेद के वकील ने कहा कि पुलिस के पास कोई एविडेंस नहीं है और वकील ने पूरी कोशिश की थी कि मामले में उम्मेद को राहत मिल जाए, लेकिन पुलिस की दलील काम आई और कोर्ट ने उम्‍मेद को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

खुद उम्मेद के वकील के मुताबिक मामले में उमेद के खिलाफ हुई धाराओं में इजाफा किया गया है, जिनमें 467,468, 469 और 471 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई है। मामले में पुलिस अन्य संगीन धाराएं भी बढ़ाने की तैयारी कर रही है। पुलिस ने कोर्ट में कहा कि जो वीडियो वायरल हुआ था। उससे दो पक्षों के बीच नफरत फैलाने का काम किया गया था। उम्मेद के वकील का कहना है कि जो धाराएं लगाई गई हैं, उनमें से अधिकतर एप्लीकेबल नहीं होती हैं।

उमेद ने पूछताछ के दौरान कहा क‍ि सारा झूठ बुजुर्ग द्वारा मुझसे बोला गया, जिसके वजह से इन्होंने सारी बातें लोगों के सामने रखी। पुल‍िस का कहना है क‍ि उमेद ने पूछताछ में झूठ बोला की वो गुमराह हुआ, बुजुर्ग के कहने पर जब हमारी तफ्तीश शुरू हुई तो कई लोगों की भूमिका सामने आई और सारा प्लान उमेद ने ही बनाया था। राजनीतिक लाभ और राजनीतिक महत्वाकांक्षा के चलते किया गया। ये इलाके में अशांति फैलाकर अपना राजनीतिक लाभ उठाना चाहता था। सभी तथ्यों को छुपाया गया आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र, कांग्रेस का घोषणा पत्र भी कुछ ही देर में

महाराष्ट्र में बीजेपी का संकल्प पत्र जारी, किसानों की कर्ज माफी का किया ऐलान

गडकरी बोले, भाजपा की फसल में लगे कीड़े, कीटनाशक छिटकना होगा

कीट पतंगों से बचने के लिये राजगीर में महिला ACT हॉकी मैच दोपहर में होंगे

श्रीनगर में एक और मुठभेड़ जारी, 3 आतंकी घेरे में

अगला लेख
More