कक्षा में कच्‍छा पहनकर आता है, सेक्‍स की बातें करता है UPSC छात्रा ने लगाए Avadh Ojha सर पर संगीन आरोप

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 5 अगस्त 2024 (13:48 IST)
क्‍यों वायरल हो रही ये यूट्यूब क्‍लिप : दरअसल, नवयुग टीवी नाम के यूट्यूब चैनल की एक क्लिप काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक छात्रा ने अवध ओझा सर को गुंडा बताया है। छात्रा ने कहा, “मैं उसकी स्टूडेंट रही हूं नेक्स्ट आईएएस में। वो हिस्ट्री नहीं पढ़ाता बस आकर चार पॉइंट्स लिखा देगा।”

सेक्‍स की बातें करता है: लड़की ने आरोप लगाया कि ‘ओझा सर कच्छे में क्लास में आते थे। जब मैंने कम्प्लेन की तो वो हंस के टाल देते हैं। उनका कोई ईमान नहीं है, वो सिर्फ प्रवचन देते हैं और सेक्स की बाते करते हैं हमेशा। मेरी मम्मी ने भी देखा जब ऑनलाइन क्लासेज चल रही थीं’

इस वीडियो क्‍लिप में अवध ओझा के बारे में छात्रा ने कहा कि क्योंकि उनको पता है कि आज की जनता, आज के बच्चे यही सब सुनना चाहते हैं, उनको पढ़ाई से कोई वास्‍ता है नहीं। वो सबको ऐसा ही समझ लेते हैं। खासकर जो बच्‍चे दूर दराज से आते हैं वे उन्हें आइडल बना देते हैं’

यूट्यूब उन्हें वायरल करता है : वो बस दो ज्ञान की बाते बोलेंगे और एक पढ़ाई की। जो वो ज्ञान की बाते बोलेंगे वो वायरल हो जाती है। यूट्यूब चैनल उन्हें वायरल करता है, उन्हें पैसा मिलता है और बच्चों को लगता है कि हां ये तो सही बोल रहा है। जिंदगी की बातें बोल रहा है मुझे तो इसी से पढ़ना है। बच्चों को सच्चाई नहीं पता वो पढ़ाते ही नहीं हैं। उनका सिलेबस तक आज तक कंप्लीट नहीं हुआ है।

क्‍या कह रहा सोशल मीडिया : हालांकि सोशल मीडिया में यूजर्स दो खेमों में बंट गए हैं। कोई छात्रा की बातों पर मुहर लगा रहे हैं तो कुछ अवध ओझा पर लगाए गए इन आरोपों को झूठ बता रहा है। बता दें कि दिल्‍ली के ओल्‍ड राजेंद्र नगर में राउ आईएएस कोचिंग संस्‍थान के हादसे में तीन यूपीएससी छात्रों की मौत के बाद देशभर के कोचिंग संस्‍थान और उनके संचालक निशाने पर आ गए हैं। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने भी कोचिंग संस्‍थान की लापरवाहियों का स्‍वत: संज्ञान लिया और टिप्‍पणी की है।
Edited by Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

LIVE: झारखंड में मतदान का उत्साह, पहले 2 घंटे में 13 फीसदी वोटिंग

विजयपुर उपचुनाव में वोटिंग शुरू होते ही कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी नजरबंद, कांग्रेस के कई बड़े नेता गिरफ्तार

तेलंगाना में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतरे

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल डीजल के नए दाम जारी, जानें क्या हैं आपके नगर में भाव

Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी भागों में बढ़ी ठंड, दिल्ली एनसीआर में कैसा है मौसम

अगला लेख
More