Festival Posters

यूपीएससी ने जारी किया सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 12 जून 2025 (00:01 IST)
UPSC CSE Prelims Result : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 के नतीजे बुधवार को घोषित कर दिए। प्रारंभिक परीक्षा 25 मई को आयोजित की गई थी। यूपीएससी ने सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले सफल उम्मीदवारों के क्रमांक की सूची अपनी वेबसाइट पर साझा की है। यूपीएससी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि उम्मीदवार अपने परिणाम के बारे में कोई भी जानकारी/स्पष्टीकरण सभी कार्य दिवसों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच सुविधा केंद्र पर जाकर या टेलीफोन के जरिए प्राप्त कर सकते हैं।
 
आधिकारिक बयान के अनुसार, यूपीएससी ने परिणामों की घोषणा कर दी है और सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले सफल उम्मीदवारों के क्रमांक की सूची अपनी वेबसाइट पर साझा की है। आयोग भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों का चयन करने के लिए तीन चरणों (प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार) में सिविल सेवा परीक्षा वार्षिक रूप से आयोजित करता है।
ALSO READ: डाकू का पोता UPSC क्रेक कर बना अधिकारी, जानिए देव तोमर की प्रेरणादायक कहानी
बयान में कहा गया है कि उम्मीदवारों को यह भी सूचित किया जाता है कि सिविल सेवा परीक्षा, 2025 और भारतीय वन सेवा परीक्षा, 2025 की पूरी प्रक्रिया समाप्त होने के बाद यानी अंतिम परिणाम की घोषणा के बाद ही प्रारंभिक परीक्षा के अंक, ‘कट-ऑफ’ अंक और उत्तर कुंजी आयोग की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। यूपीएससी ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के माध्यम से आयोजित ‘स्क्रीनिंग टेस्ट’ के आधार पर भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2025 के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की सूची की भी घोषणा की है।
 
आयोग का नई दिल्ली में शाहजहां रोड पर धौलपुर हाउस में अपने परिसर में परीक्षा हॉल भवन के पास एक सुविधा केंद्र है। यूपीएससी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि उम्मीदवार अपने परिणाम के बारे में कोई भी जानकारी/स्पष्टीकरण सभी कार्य दिवसों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच सुविधा केंद्र पर जाकर या टेलीफोन के जरिए प्राप्त कर सकते हैं।
ALSO READ: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा परिणाम, शक्ति दुबे ने किया टॉप
सफल परीक्षार्थियों को आयोग की वेबसाइट पर 16 से 25 जून तक खोली जाने वाली एक समर्पित ‘विंडो’ के माध्यम से कुछ विवरण भरने को कहा गया है। यूपीएससी ने कहा कि शुल्क से छूट प्राप्त उम्मीदवारों को छोड़कर, सफल उम्मीदवारों को सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2025 में प्रवेश के लिए 200 रुपए का शुल्क जमा करना होगा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

राहुल गांधी ने देश में गृहयुद्ध भड़काने की कोशिश की, उनसे सावधान रहने की आवश्यकता

SIR सर्वे का कमाल, 40 साल के बाद घर लौटा बिछड़ा बेटा, देखते ही भावुक हुई मां, कहा— मेरो लाल मिल गयो

स्मृति-पलाश की शादी Controversy और चैट लीक हंगामे के बाद मिस्ट्री गर्ल ने किया खुलासा, कहा कभी नहीं मिली

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति में दरार और बढ़ी, फडणवीस का एकनाथ शिंदे पर पलटवार

अब SIR में OTP से सेंधमारी, सायबर अपराधी सक्रिय, क्राइम ब्रांच ने जारी की एडवाइजरी, जानिए कैसे रहे अलर्ट?

सभी देखें

नवीनतम

ब्राह्मण बेटियों पर विवादित बयान पर IAS संतोष वर्मा पर एक्शन की तैयारी, विधानसभा में गूंजेगा मामला!

दिल्ली की हवा में घुला जहर, बच्‍चों का घुट रहा दम, राहुल गांधी ने शेयर किया हर मां का दर्द

दिल्ली एनसीआर की हवा जहरीली, क्या बोलीं दिल्ली CM रेखा गुप्ता

अमेरिका में हमले के बाद एक्शन में ट्रंप, 19 देशों से आने वाले लोगों के ग्रीन कार्ड पर संकट

LIVE: हांगकांग अग्निकांड में मृतकों की संख्‍या बढ़कर 94 हुई

अगला लेख