उन्नाव : लंबी जद्दोजहद के बाद माने बलात्कार पीड़िता के परिजन, किया अंतिम संस्कार

अवनीश कुमार
रविवार, 8 दिसंबर 2019 (14:24 IST)
लखनऊ। उन्नाव में बलात्कार पीड़िता के परिवार ने अधिकारियों की ओर से आश्वासन मिलने के बाद शव का रविवार को अंतिम संस्कार किया। उत्तरप्रदेश के उन्नाव में बलात्कार पीड़िता के शव का आज मृतक पीड़िता की बड़ी बहन ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया था और सरकार के सामने तीन शर्तें रख दी थीं। 
 
सुबह से उन्नाव के थाना बिहार अंतर्गत एक गांव में अधिकारियों का जमावड़ा लगा हुआ था। सभी अधिकारी मृतक पीड़िता के परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन परिजन एक भी बात मानने को तैयार नहीं थे और सिर्फ और सिर्फ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर सारी बात करना चाहते थे।
 
लंबी जद्दोजहद के बाद लखनऊ के मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम ने परिजन से करीब आधे घंटे बातचीत की और उन्हें समझाया-बुझाया। जानकारी के अनुसार अधिकारियों ने उन्हें मनाते हुए टेलीफोन पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी से परिवार की फोन पर बात करवाई। 
 
फोन पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने दुखी परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि हम सभी आपके साथ हैं और आपकी सारी मांगों को हम जल्द से जल्द पूरा करेंगे। उन्होंने फोन पर ही पीड़ित परिवार को विश्वास दिलाया कि सरकार आपको दो आवास देने का वादा करती है। मृतका के भाई को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। 
फोन पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी से बात करने के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार हो गए। लंबी जद्दोजहद के बाद मृतक के परिजनों के साथ पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में शव को गांव के बाहर एक खेत में उनके दादा-दादी की समाधि के पास ही दफना दिया गया। अंतिम संस्कार में मंत्रियों स्वामी प्रसाद मौर्य और कमल रानी वरुण के अलावा मेश्राम तथा अन्य आला अधिकारी भी शामिल हुए।

सम्बंधित जानकारी

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

मुंबई में 2 परिवारों के बीच झड़प में 3 लोगों की मौत, 4 घायल

सैन्य भर्ती केंद्र पर आत्मघाती हमला, 13 लोगों की मौत

Operation Sindoor पर अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर का विवादित पोस्ट, दिल्ली से गिरफ्तार

Jyoti Malhotra : क्या पहलगाम हमले से जुड़े हैं ज्योति मल्होत्रा के तार, 5 दिन की पुलिस रिमांड पर, होगा पाकिस्तान की साजिश का खुलासा

दुनियाभर में झूठ परोसेगा Pakistan, विदेशों में जाएगा PAK का प्रतिनिधिमंडल, बिलावल भुट्टो करेंगे नेतृत्व

अगला लेख