सिलक्यारा टनल पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की समीक्षा बैठक

हिमा अग्रवाल
गुरुवार, 16 नवंबर 2023 (21:04 IST)
Silkyara Tunnel Accident of Uttarakhand : उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल हादसे में फंसे मजदूरों को 5 दिन हो गए हैं। लगातार टनल में कैद 40 जिंदगियों को बचाने की कवायद चल रही है, लेकिन अभी तक सफलता हासिल नहीं हो पाई है। टनल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे श्रमिकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थिति से निपटने के लिए केंद्र और उत्तराखंड सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है।

रेस्क्यू ऑपरेशन में देश-विदेश तक की तकनीकी सिस्टम का सहारा लिया जा रहा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सीएम ने हादसे की जगह जाकर पहले खुद निरीक्षण किया, उसके बाद प्रशासन टनल में फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर लाने के लिए मुख्य सचिव डॉ. एसएस संघु को बचाव कार्यों में जुटी केंद्रीय एजेंसियों को प्रदेश सरकार की तरफ से पूरा सहयोग देने के निर्देश हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि बेहतर समन्वय के साथ ही इस विषम परिस्थिति पर जीत हासिल की जा सकती है।
वहीं केंद्र सरकार भी टनल में फंसे मजदूरों को लेकर बेहद चिंतित और गंभीर है। जिसके चलते आज केंद्रीय नागर विमानन, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल (रिटा.) वीके सिंह एवं पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड, अशोक कुमार ने सिलक्यारा टनल का भौतिक निरीक्षण करते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया।

यहां पर उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन के एक्सपर्ट व अधिकारियों से बातचीत करते हुए कार्य की प्रगति चेक की। उन्होंने कहा कि सरकार हरसंभव मदद के लिए तैयार है, रेस्क्यू ऑपरेशन तीव्रता के साथ आगे बढ़ाया जाए, लेकिन ध्यान रहे इस दौरान मजदूरों को किसी प्रकार की हानि न पहुंचे, वह सुरक्षित बाहर निकल आएं।

सिलक्यारा पहुंचे केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन के प्रथम चरण में कुछ दिक्कतें आईं, ड्रिलिंग मशीन खराब हो गई, भूस्खलन ज्यादा हो गया, जिसके चलते हमने सुरक्षा के मद्देनजर काम वहीं रोक दिया था। अब विदेशी टेक्नोलॉजी से निर्मित एक हैवी मशीन का उपयोग किया जा रहा है, उम्मीद है कि जल्द ही टनल में फंसे 40 श्रमिक रेस्क्यू कर लिए जाएंगे।

वहीं जनरल वीके सिंह ने टनल में फंसे मजदूरों के परिजनों से बातचीत करके आश्वस्त किया कि उनके परिजन सुरक्षित हैं, वह लोग परेशान न हों, अपना धीरज और धैर्य बनाए रखें। सरकार टनल में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। टनल में फंसे 40 श्रमिकों के परिजनों का धीरज अब जवाब देने लगा है।

95 घंटे बीत जाने के बाद भी मजदूर टनल से बाहर नहीं आ पाए हैं, जिसके चलते मजदूरों के साथियों ने जमकर हंगामा काटा हुआ है। मजदूरों का कहना है कि घटनास्थल पर कोई ऐसा जिम्मेदार व्यक्ति नहीं है, जो सही जानकारी दे कि उनके साथी किस हाल में हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि मजदूरों को जल्दी बाहर निकालें।\

आक्रोशित मजदूरों ने अधिकारियों का घेराव करते हुए आपबीती सुनाई। उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग के निर्माण में लापरवाही हुई है, सुरंग के जिस संवेदनशील हिस्से में भूस्खलन हुआ, वहां उपचार के लिए गार्टर रिब की जगह सरियों का रिब बनाकर लगाया गया है, जो जानलेवा साबित हो सकता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

UPPSC: अखिलेश ने साधा आदित्यनाथ पर निशाना, कहा योगी बनाम प्रतियोगी छात्र हुआ माहौल

Maharashtra Election 2024 : पाकिस्तान की भाषा बोल रही है कांग्रेस, पुणे में बोले PM मोदी

सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्‍तार, मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती

मथुरा की रिफाइनरी में लगी आग, 10 से अधिक लोग झुलसे

दिल्ली में वायु गुणवत्ता 14वें दिन भी बेहद खराब, AQI 307 दर्ज, 17 नवंबर से गिरेगा तापमान

अगला लेख
More