Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

International Yoga Day : केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन करेंगे केरल में योग दिवस समारोहों की अगुवाई, देशभर के 75 ऐतिहासिक स्थानों पर होगा आयोजन

हमें फॉलो करें International Yoga Day : केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन करेंगे केरल में योग दिवस समारोहों की अगुवाई, देशभर के 75 ऐतिहासिक स्थानों पर होगा आयोजन
, सोमवार, 20 जून 2022 (15:44 IST)
तिरुवनंतपुरम/ कोच्चि। केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन 21 जून को तिरुवनंतपुरम और कोच्चि में होने वाले आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रमों की अगुवाई करेंगे। केंद्र ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देशभर के 75 ऐतिहासिक स्थानों पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का फैसला किया है।

इसके बाद राज्य में यह कार्यक्रम सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय आयोजित कर रहा है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) डॉ. वीके सिंह कोच्चि किले में योग सत्र में भाग लेंगे।

यह कार्यक्रम 21 जून को सुबह साढ़े पांच बजे वरिष्ठ योग निर्देशक डॉ. जयदेव की निगरानी में आयोजित किया जाएगा। विदेश राज्यमंत्री मुरलीधरन मंगलवार को श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर के पूर्वी प्रवेश द्वार पर समारोह का नेतृत्व करेंगे।

आयोजन स्थल पर मैसुरु में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग दिवस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा। कोच्चि किले में सेंट फ्रांसिस चर्च के समीप परेड ग्राउंड को कार्यक्रम के लिए तैयार किया गया है। इस साल के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘मानवता के लिए योग’ है।(भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाराष्ट्र के मंत्री मुंडे की दूसरी पत्नी होने का किया दावा, महिला के खिलाफ मामला दर्ज