PM मोदी के साथ UDF सांसद के भोजन करने पर विवाद छिड़ा, जानिए क्या है पूरा मामला

Webdunia
शनिवार, 10 फ़रवरी 2024 (21:47 IST)
संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (UDF) के सांसद एनके प्रेमचंद्रन के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ दोपहर का भोजन करने को लेकर केरल में राजनीतिक विवाद छिड़ गया है। राज्य में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी के साथ प्रेमचंद्रन की ‘नजदीकी’ की ओर इशारा करता है।
ALSO READ: अयोध्या में बाबरी मस्जिद थी, है और रहेगी, राम मंदिर पर बहस के दौरान लोकसभा में बोले असदुद्दीन ओवैसी
कोल्लम से लोकसभा सदस्य प्रेमचंद्रन, प्रधानमंत्री मोदी के साथ शुक्रवार को संसद की कैंटीन में दोपहर का भोजन करने के लिए विभिन्न दलों से चुने गए सांसदों में से एक थे।
 
प्रेमचंद्रन ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से आए निमंत्रण को स्वीकार करने के अपने फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि यह राजनीति से परे एक दोस्ताना मुलाकात थी।
 
वहीं, माकपा नेता और केरल के वित्तमंत्री केएन बालगोपाल ने इसका माखौल उड़ाते हुए कहा कि रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के सांसद प्रेमचंद्रन इसलिए गए कि वे प्रधानमंत्री के बहुत करीब हैं।
 
माकपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य इलामारम करीम और केरल में सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के संयोजक ईपी जयराजन ने भी प्रेमचंद्रन के इस कदम की आलोचना की।
 
हालांकि, प्रेमचंद्रन ने मीडिया को बताया कि यह बेहद ‘दोस्ताना मुलाकात’ थी और ‘जीवन में एक नया और सुखद अनुभव’ था।
 
उन्होंने कहा कि यह पीएमओ से अप्रत्याशित निमंत्रण था। यह सिर्फ एक दोस्ताना और अनौपचारिक बातचीत थी...किसी भी राजनीतिक मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई।
 
दोपहर के भोजन के दौरान मोदी के दोस्ताना व्यवहार की सराहना करते हुए प्रेमचंद्रन ने कहा कि उन्होंने इस तरह से बात की जिससे यह नहीं लगा कि यह प्रधानमंत्री ही बोल रहे हैं।
 
इस विषय पर बालगोपाल से प्रतिक्रिया के लिए संवाददाताओं द्वारा अनुरोध किये जाने पर उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि प्रधानमंत्री ने प्रेमचंद्रन को दोपहर के भोजन के लिए आमंत्रित किया क्योंकि मोदी को उन पर विश्वास है।
 
बालगोपाल ने प्रेमचंद्रन सहित यूडीएफ सांसदों पर यह आरोप भी लगाया कि उन्होंने संसद में इस तरह से सवाल पूछे जिसने राज्य सरकार के खिलाफ केंद्र की दलील को मजबूत किया।
 
प्रधानमंत्री द्वारा शुक्रवार को दोपहर के भोजन के लिए आमंत्रित किए गए सांसदों में बीजू जनता दल के सस्मित पात्रा, आरएसपी के प्रेमचंद्रन, तेलुगू देशम पार्टी के के. राम मोहन नायडू, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के रितेश पांडे और केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन तथा हीना गावित सहित कुछ भाजपा नेता भी शामिल थे।
 
प्रधानमंत्री ने बाद में, एक साथ भोजन करने की तस्वीर पोस्ट की और कहा कि  दोपहर के भोजन का आनंद लिया, विभिन्न दलों और भारत के विभिन्न हिस्सों से आए संसद के सहकर्मियों के साथ मिलकर इसे और बेहतर बनाया। भाषा

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

3 दिन जो चला वह युद्‍ध से कम नहीं, Operation Sindoor की पूरी कहानी, भारतीय सेना ने कैसे तबाह किए आतंक के अड्डे

Operation Sindoor : 100 आतंकी मारे, 9 कैंप किए तबाह, ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए बड़े खुलासे

Operation Sindoor : भारत ने लिया पुलवामा का बदला, ऑपरेशन सिंदूर में इन आतंकियों को किया ढेर

राहुल गांधी ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, Operation Sindoor को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग

PM मोदी के निर्देश- वहां से गोली चलेगी तो यहां से गोला चलेगा, निर्णायक मोड़ पर थे हवाई हमले, ऑपरेशन सिंदूर भारत ने हासिल किए तीन लक्ष्य

सभी देखें

नवीनतम

PM मोदी ने अपना वादा निभाया, आतंकवाद के खिलाफ दिया निर्णायक संदेश

विदेश सचिव विक्रम मिसरी की बेटी को किया ट्रोल, मिसरी ने लॉक किया एक्‍स अकाउंट, अब महिला आयोग लेगा एक्‍शन

फिर से खोले गए भारत के 32 हवाई अड्‍डे, भारत-पाक तनाव के बीच किए थे बंद

बुजुर्ग का अश्लील वीडियो बनाकर वेबसाइट पर किया अपलोड, युवती व उसका साथी गिरफ्तार

Greater Noida: ऑटोरिक्शा में रस्सी से बांधकर कुत्ते को घसीटा, 1 व्यक्ति गिरफ्तार

अगला लेख
More