BJP पर भड़के उद्धव ठाकरे, बोले- औरंगजेब की कब्र हटाएं तो नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को भी बुलाएं

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 18 मार्च 2025 (23:27 IST)
शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (उबाठा) के नेता उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर 400 साल पुराने मुद्दे को उठाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार को खुल्दाबाद में मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को हटा देना चाहिए। ठाकरे यहां विधान भवन परिसर में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के गृह नगर नागपुर में एक दिन पहले औरंगजेब की कब्र के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बाद हिंसा भड़क उठी थी। ठाकरे ने कहा कि औरंगजेब की कब्र को तुरंत हटा दें लेकिन ऐसा होने पर नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को बुलाएं। उन्होंने भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार पर 400 साल पुराने मुद्दे को उठाने का आरोप लगाया।
 
पर्यवेक्षकों के मुताबिक आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री नायडू और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों ही भाजपा के प्रमुख सहयोगी हैं और उनका संदर्भ नायडू की तेलुगुदेशम पार्टी (तेदेपा) और नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के महाराष्ट्र में मुस्लिम वोटों को लेकर था।
ALSO READ: Pakistan को झूठ फैलाने पर भारत ने लगाई लताड़, कहा- खाली करे भारतीय क्षेत्र, पढ़िए क्या है पूरा मामला
ठाकरे ने कहा कि अगर भाजपा को हरे रंग से कोई समस्या है तो उसे अपने झंडे से हरा रंग हटा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आपने हमारी पार्टी के भगवा झंडे को बदनाम करने और हमें हिंदुत्व सिखाने की कोशिश की। ठाकरे ने कहा कि औरंगजेब गुजरात में पैदा हुआ और महाराष्ट्र में पराजित हुआ तथा उसकी मृत्यु हुई।
 
शिवसेना-उबाठा नेता आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री फडणवीस के गृहनगर में हुई हिंसा पर कहा कि भाजपा बेशर्म है। उन्होंने कहा कि दुख की बात है कि जब भाजपा सरकार नहीं चला पाती तो वह हिंसा, दंगों का सहारा लेती है और यह हर राज्य में उनका तय फॉर्मूला है। वे 300 से 400 साल पहले रहने वाले किसी व्यक्ति का इतिहास खोदने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वे भविष्य के बारे में नहीं बोल सकते। वे वर्तमान के बारे में नहीं बोल सकते।
ALSO READ: नागपुर के बाद भोपाल से उठी औरंगजेब की क्रब हटाने की मांग, भाजपा विधायक ने बताया लुटेरा और हत्यारा
आदित्य ठाकरे ने भाजपा पर राज्य सरकार की विफलताओं से ध्यान हटाने के लिए कब्र विवाद को अंजाम देने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि भाजपा महाराष्ट्र को मणिपुर बनानेकी कोशिश कर रही है।(भाषा) Edited by: Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भाजपा के धाकड़ नेता सड़क पर कर रहे थे सेक्‍स, नेताजी की धाकड़ी हो गई वायरल, जीतू पटवारी ने बताया कुकर्म

हम भूखे मर जाएंगे, पाकिस्तानी सांसद बोले- भारत के 'वॉटर बम' का मसला सुलझाओ

UP : 43 साल बाद जेल से रिहा हुए 103 वर्षीय लखन, जानिए क्‍या है मामला...

CM योगी आदित्यनाथ गरजे, बहुत जी लिया पाकिस्तान, अब उसका टाइम पूरा हुआ

Rajasthan : भाजपा विधायक कंवरलाल की विधानसभा सदस्यता निरस्त

सभी देखें

नवीनतम

सीजफायर को लेकर शशि थरूर ने डोनाल्ड ट्रंप पर कसा तंज, बोले- क्या इसे मध्यस्थता कहते हैं?

Coronavirus : क्‍या फिर डरा रहा कोरोना, केरल में 273 मामले आए सामने, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने की यह अपील

विमानन मंत्री ने की Indigo विमान चालक दल की तारीफ, DGCA करेगा Plane घटना की पूरी जांच

26/11 से पहलगाम तक, UN में भारत ने खोली पाकिस्तान की पोल

डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका, कोर्ट ने हार्वर्ड में विदेशी छात्रों के नामांकन पर रोक संबंधी फैसले पर लगाई रोक

अगला लेख