Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

तुतीकोरिन में फिर भड़की हिंसा, DMK ने बताया दूसरा 'जलियांवाला बाग', कमल हसन को कहा वापस जाओ...

हमें फॉलो करें तुतीकोरिन में फिर भड़की हिंसा, DMK ने बताया दूसरा 'जलियांवाला बाग', कमल हसन को कहा वापस जाओ...
, बुधवार, 23 मई 2018 (14:12 IST)
तमिलनाडु के तूतीकोरिन में एक बार फिर हिंसा भड़कने की खबर है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, वहां प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की दो बसों को आग के हवाले कर दिया। ये लोग वेदांता की स्टरलाइट कॉपर प्लांट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस की फायरिंग से नाराज बताए जा रहे हैं, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई है। 

इस बीच, तमिलनाडु सरकार ने हिंसा के मद्देनजर कन्याकुमारी, थूथूकुड़ी और तिरुनेलवेी जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। गृह सचिव ने इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनियों से इस संबंध में आग्रह किया ताकि अफवाहें न फैल सकें। 
 
ALSO READ: तूतीकोरिन के वेदांता प्लांट में पुलिस गोलीबारी से 11 की मौत, जानिए क्यों हो रही है इतनी हिंसा
इस बीच सरकार ने इस मामले की जांच के लिए रिटायर्ड जज अरुण जगदीशन को नियुक्त किया है साथ ही मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै बेंच ने स्टरलाइट प्लांट के नए कॉपर स्मेल्टर (तांबा गलाने वाली यूनिट) के निर्माण पर रोक लगा दी है।
 
webdunia
तूतीकोरिन में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस फायरिंग को DMK ने दूसरा 'जलियांवाला बाग' बताया है। वहीं गृह मंत्रालय और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इस मामले में रिपोर्ट तलब किया है। तूतीकोरिन में पुलिस फायरिंग को लेकर NHRC ने नोटिस देते हुए दो हफ्ते में रिपोर्ट मांगी है। 
 
वही तूतीकोरिन के पीड़ितों से मिलने अस्पताल पहुंचे कमल हासन को लोगों के विरोध का सामना करना पड़। गुस्साए लोगों ने वापस जाओ के नारे लगाए और कमल हासन का भारी विरोध किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

देश के 17 राज्यों में तापमान 40 डिग्री से ज्यादा, बूंदी दुनिया का सबसे गर्म शहर