सुरंग से बाहर निकले श्रावस्ती के श्रमिकों के गांव में जश्न, मिठाई खिलाकर मनाई दीपावली

Webdunia
बुधवार, 29 नवंबर 2023 (12:59 IST)
uttarakhand tunnel rescue: उत्तराखंड (uttarakhand) की सिलक्यारा सुरंग (Silkyara tunnel) में फंसे उत्तरप्रदेश के श्रावस्ती जिले के 6 मजदूर करीब 17 दिन बाद मंगलवार रात को सुरंग से बाहर निकल आए। अपने अपनों की खैरियत को लेकर शुरू से ही हर पल बेचैनी में गुजार रहे परिजन और ग्रामीण उनके सही-सलामत बाहर आने की खबर सुनकर झूम उठे और उसी समय से गांव में शुरू हुआ जश्न बुधवार सुबह तक जारी रहा और दिवाली मनाई गई।
 
सिलक्यारा सुरंग में श्रावस्ती के राम मिलन और अंकित समेत 6 श्रमिक फंसे थे। राम मिलन के बेटे संदीप कुमार ने बुधवार को बताया कि मंगलवार रात जैसे ही सुरंग में फंसे श्रमिकों के बाहर निकलने की पहली खबर मिली, वैसे ही 'सब ठीक हो गया' बोलते हुए लोग घरों से बाहर निकल आए। देर रात तक आतिशबाजी हुई, लोगों ने दीये जलाकर और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर दीपावली मनाई।
 
कुमार ने बताया कि गांव में जबदहा बाबा और प्रभुनाथ बाबा के 2 मंदिर हैं। रात में मंदिरों के कपाट बंद थे तो लोग बाहर से ही माथा टेकते हुए और बुधवार सुबह मंदिरों के कपाट खुलते ही भगवान के चरणों में शीश नवाकर धन्यवाद देते दिखाई दिए। सुरंग में फंसे रहे श्रावस्ती के सभी श्रमिक सुरक्षित बताए जाते हैं और वे इस वक्त उत्तराखंड के अस्थायी शिविर चिकित्सालय में हैं। उनके परिवारों ने केंद्र, उत्तराखण्ड और उत्तरप्रदेश सरकार की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है।
 
उत्तरकाशी से 800 किलोमीटर दूर नेपाल सीमा पर मौजूद श्रावस्ती के मोतीपुर कला गांव में 17 दिनों से आशा और निराशा के माहौल से टूट से चुके श्रमिकों के परिजन टीवी और सोशल मीडिया पर निरंतर आ रहे सकारात्मक संकेतों के आधार पर अच्छे परिणाम की उम्मीद लगाए थे।
 
कुमार ने बताया कि मंगलवार शाम से जैसे-जैसे बचाव अभियान की सफलता के संकेत आ रहे थे और सुरंग के बाहर लोगों की भीड़ बढ़ रही थी, वैसा ही कुछ माहौल गांव में भी था। आसपास रहने वाले रिश्तेदार और अन्य लोग खासतौर पर थारू बिरादरी के लोग श्रमिकों के घरों में टीवी स्क्रीन पर नजरें गड़ाए बैठे थे।
 
श्रमिक पूरी तरह से स्वस्थ : उत्तरप्रदेश सरकार के राज्य समन्वयक अरुन मिश्र ने बुधवार को सुबह उत्तरकाशी से फोन पर बताया कि हम लोग इस समय उत्तरकाशी हवाई पट्टी के नजदीक चिन्यालीसौड़ नामक जगह पर सरकार द्वारा बनाए गए अस्थायी अस्पताल में मौजूद हैं। यहां भर्ती उत्तरप्रदेश के आठों श्रमिक पूरी तरह से स्वस्थ हैं। सभी श्रमिकों को आज यहां से ऋषिकेश स्थित एम्स में ले जाया जाएगा। वहां इन्हें मानसिक रोग विभाग में भर्ती कराकर इनकी मनोवैज्ञानिक जांच होगी। संभवत: गुरुवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।
 
मिश्र ने बताया कि पिछले 17 दिनों में सुरंग के भीतर उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर का रहने वाला श्रमिक अखिलेश सबसे ज्यादा सक्रिय था। वह बाहर से दिए जा रहे निर्देशों के अनुसार सभी श्रमिकों को योगासन कराता था। लखीमपुर का मंजीत जब बाहर निकला तो उसके पिता उससे लिपटकर रोने लगे। मंजीत के पिता को रोने से मना किया गया तो बोले 'साहब! अभी तक हम नहीं रोए थे लेकिन अब आंसू नहीं रुक रहे।' उन्होंने बताया कि श्रावस्ती के सभी 6 श्रमिक पूरी तरह स्वस्थ हैं, सभी अपने पैरों पर चलकर बाहर निकले थे और अब वे जल्दी घर वापस जाना चाहते हैं।
 
मिश्र ने बताया कि बचाव अभियान समाप्त होने के बाद उन्होंने श्रावस्ती के श्रमिक राम मिलन से बात की तो उसने कहा कि 'साहब, हमें लाग कि हम दूसर जिंदगी पाए गएन।' उन्होंने बताया कि बचाव अभियान के दौरान फोन पर हमारी रोज किसी न किसी श्रमिक से बात होती थी।
 
सुरंग में फंसे श्रावस्ती के श्रमिक अंकित से एक बार जब हमने कहा कि 'हिम्मत बनाए रखना' तो अंकित का जवाब था कि 'हिम्मत के बल पर ही तो हम इतने दिनों से जिंदा हैं।' फिलहाल श्रावस्ती के मोतीपुर कला गांव में जश्न और उल्लास का माहौल कायम है। ग्रामीणों का कहना है कि जब उनके परिवारजन वापस लौटेंगे तो हम एक बार फिर दीये, आतिशबाजी और मिठाइयों के साथ दिवाली मनाएंगे।
 
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में गत 12 नवंबर को यमुनोत्री मार्ग पर सुरंग में कार्य होने के दौरान मलबा गिरने से सुरंग बंद हो जाने के चलते 41 मजदूर फंस गए थे। करीब 17 दिन तक चले बचाव अभियान के बाद मंगलवार रात मजदूरों को बाहर निकाला जा सका।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

West Bengal : ममता बनर्जी को राज्यपाल का आदेश, RG Kar मामले पर बुलाएं इमरजेंसी कैबिनेट बैठक

भजन गायक कन्हैया मित्तल भी भाजपा से नाराज, कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल

CM हिमंता बिसवा सरमा का बड़ा ऐलान, असम में आधार के लिए NRC अनिवार्य

Chirag Paswan को पशुपति पारस के जरिए कंट्रोल करेगी BJP, बनाया यह प्लान

नरसंहार मामले को लेकर कश्मीरी पंडित संगठनों ने लिया यह बड़ा फैसला

सभी देखें

नवीनतम

Delhi : दिवाली से पहले आई बुरी खबर, इस साल भी पटाखों पर रहेगा प्रतिबंध

Kolkata Doctor Case : SC ने पीड़िता के पोस्टमॉर्टम पर जताई यह चिंता, CBI और राज्‍य सरकार से मांगा जवाब

GST काउंसिल के बड़े फैसले : नमकीन, कैंसर की दवा के घटेंगे दाम, जानिए हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर क्या फैसला हुआ

Kolkata Doctor Case : वकील बोले- पीड़िता को न्याय दिलाना जरूरी, अस्पतालों में अनुचित प्रथाओं के आरोप भी गंभीर

NIA की चार्जशीट में खुलासा, राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के दिन BJP ऑफिस पर करने वाला था ब्लास्ट ISIS

अगला लेख
More