पीएम मोदी की तुलना शहबाज शरीफ से कर रहे हैं ट्रंप, किसने किया यह दावा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 14 मई 2025 (08:39 IST)
PM Modi news in hindi : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच सफलतापूर्वक संघर्षविराम कराने के अपने दावों को दोहराए जाने के बाद कांग्रेस ने कहा कि ट्रंप न केवल दोनों देशों को एक साथ जोड़ रहे हैं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना उनके पाकिस्तानी समकक्ष शहबाज शरीफ से भी कर रहे हैं। ALSO READ: Operation Sindoor: बेनकाब हुआ पाकिस्तान, सैटेलाइट तस्वीरों में दिखी 4 एयरबेसों की तबाही
 
कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने सऊदी अरब में एक कार्यक्रम के दौरान ट्रंप की नई टिप्पणियों की एक क्लिप साझा की। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने फिर कहा कि मैंने उनके (भारत और पाकिस्तान के) बीच सौदा करने के लिए व्यापार का इस्तेमाल किया और वे सहमत हो गए।
 
खेड़ा ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप न केवल भारत को पाकिस्तान के साथ जोड़ रहे हैं, बल्कि वह प्रधानमंत्री मोदी की तुलना शहबाज शरीफ से भी कर रहे हैं। उन्होंने पूछा कि क्या प्रधानमंत्री को ऐसी तुलना स्वीकार्य है।
<

US President says it again :

"I used trade to make a deal between them, and they agreed…” Not only is @realDonaldTrump hyphenating India with Pakistan, he is comparing Prime Minister Modi with Shehbaz Sharif.
Is this comparison acceptable to @PMOIndia ? pic.twitter.com/pCsUxHhvFF

— Pawan Khera ???????? (@Pawankhera) May 13, 2025 >
प्रोफेशनल्स कांग्रेस एंड डेटा एनालिटिक्स के चेयरमैन प्रवीण चक्रवर्ती ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और भारत के प्रधानमंत्री बराबर हैं। पाकिस्तान और भारत बराबर शक्तियां हैं। यह कौन कह रहा है? प्रधानमंत्री मोदी के अच्छे दोस्त राष्ट्रपति ट्रंप।
 
कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने भी सऊदी अरब में ट्रंप द्वारा की गई टिप्पणियों को साझा किया और सरकार पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि यह कहानी पाठ्यक्रम का हिस्सा नहीं थी।
 
ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया कि अमेरिकी प्रशासन ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते संघर्ष को रोकने के लिए ‘सफलतापूर्वक ऐतिहासिक संघर्षविराम’ करवाया।
 
अमेरिकी राष्ट्रपति ने रियाद में सऊदी-अमेरिका निवेश फोरम को संबोधित करते हुए कहा कि जैसा कि मैंने अपने उद्घाटन संबोधन में कहा था, मेरी सबसे बड़ी उम्मीद शांतिदूत बनना और एकता लाना है। मुझे युद्ध पसंद नहीं है। वैसे, हमारे पास दुनिया के इतिहास की सबसे बड़ी सेना है।
 
उन्होंने दावा किया कि कुछ ही दिन पहले, मेरे प्रशासन ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ती हिंसा को रोकने के लिए ऐतिहासिक संघर्षविराम को सफलतापूर्वक करवाया। ट्रंप, खाड़ी क्षेत्र की अपनी चार दिवसीय यात्रा के पहले चरण में सऊदी अरब में हैं। उन्होंने कहा कि मैंने ऐसा करने के लिए काफी हद तक व्यापार का इस्तेमाल किया। और मैंने कहा कि साथियो, चलो। चलो एक सौदा करते हैं। चलो कुछ व्यापार करते हैं।
 
गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। इसके बाद भारत और पाकिस्तान चार दिन तक सीमा पार से ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद 10 मई को संघर्ष समाप्त करने पर सहमत हुए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Nuclear Leak : पाकिस्तान में न्यूक्लियर बम का रेडिएशन लीक, जानिए क्या है सचाई

भारत का PAK पर सख्त एक्शन, उच्चायोग के एक और अधिकारी को देश छोड़ने का आदेश, 24 घंटे की मोहलत

बाजार से तुर्की के सेब गायब, पाकिस्‍तान से दोस्‍ती पड़ी महंगी, भारी गुस्‍से में भारतीय, सोशल मीडिया में बायकॉट तुर्की ट्रेंड

PoK को खाली करे पाकिस्तान, गोली का जवाब गोली से, भारत का तगड़ा संदेश

भारत से पुराने रिश्‍ते और कई अहसानों के बावजूद आखिर क्‍यों अजरबैजान बना बैठा है पाकिस्‍तान का भाईजान?

सभी देखें

नवीनतम

पीएम मोदी की तुलना शाहबाज शरीफ से कर रहे हैं ट्रंप, किसने किया यह दावा

LIVE: दिल्ली में आज मोदी कैबिनेट की बैठक

Operation Sindoor: बेनकाब हुआ पाकिस्तान, सैटेलाइट तस्वीरों में दिखी 4 एयरबेसों की तबाही

Pakistan के बलूचिस्तान में पहली बार असिस्टेंट कमिश्नर बनी हिन्दू युवती

MP: कर्नल सोफिया मेरी बहन जैसी, 10 बार माफी मांगने के लिए तैयार हूं, विवादित बयान पर बोले मंत्री विजय शाह

अगला लेख