Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Reliance और Disney के बीच संयुक्त उपक्रम के लिए लेनदेन हुआ पूरा

हमें फॉलो करें Mukesh D. Ambani
मुंबई , गुरुवार, 14 नवंबर 2024 (19:15 IST)
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL), वायाकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड और द वॉल्ट डिज़नी कंपनी ने आज घोषणा की कि वायाकॉम 18 के मीडिया और जियोसिनेमा व्यवसायों का स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SIPL) में विलय पूरा हो गया है। आरआईएल ने गुरुवार को बयान जारी कर बताया कि एनसीएलटी मुंबई, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) और अन्य नियामक प्राधिकरणों के अनुमोदन के बाद यह घोषणा की गई।
 
सीसीआई ने 27 अगस्त 2024 को लेनदेन को मंजूरी दे दी थी। सीसीआई के अलावा इस सौदे को यूरोपीय संघ, चीन, तुर्की, दक्षिण कोरिया और यूक्रेन में एंटी-ट्रस्ट अधिकारियों द्वारा भी मंजूरी मिल गई है। इसके अलावा रिलायंस ने संयुक्त उपक्रम (जेवी) में 11500 करोड़ रुपए का निवेश किया है। संयुक्त उपक्रम ने वायाकॉम 18 और आरआईएल को शेयर आवंटित कर दिए हैं।
ALSO READ: Nvidia और Reliance के बीच हुआ समझौता, भारत में मिलकर बनाएंगे AI इंफ्रास्ट्रक्चर
इस लेनदेन में जेवी का मूल्य पोस्ट मनी आधार पर 70352 करोड़ रुपए माना गया है। इस जेवी पर आरआईएल का नियंत्रण रहेगा। इसमें आरआईएल की हिस्सेदारी 16.34 प्रतिशत, वायकॉम18 की 46.82 प्रतिशत और डिज्नी का 36.84 प्रतिशत होगी।

एक अलग लेनदेन में आरआईएल ने वायाकॉम 18 में पैरामाउंट ग्लोबल की 13.01 प्रतिशत की पूरी हिस्सेदारी 4286 करोड़ रुपए में खरीद ली है। इससे अब वायकॉम 18 का स्वामित्व आरआईएल के पास 70.49 प्रतिशत, नेटवर्क 18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के पास 13.54 प्रतिशत और बोधि ट्री सिस्टम्स के पास 15.97 प्रतिशत रहेगा।

इस जेवी की अध्यक्ष नीता एम. अंबानी होंगी जबकि रणनीतिक मार्गदर्शन के लिए उदय शंकर को संयुक्त उद्यम का उपाध्यक्ष बनाया गया है। जेवी का नेतृत्व तीन मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) करेंगे। केविन वाज़ सभी प्लेटफ़ॉर्म पर एंटरटेनमेंट ऑर्गेनाइजेशन का नेतृत्व करेंगे। किरण मणि संयुक्त डिजिटल ऑर्गेनाइजेशन का प्रभार संभालेंगे और संजोग गुप्ता संयुक्त स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन का नेतृत्व करेंगे।
ALSO READ: Reliance ने दीं 1.7 लाख नई नौकरियां, कुल 6.5 लाख हुई कर्मचारियों की तादाद
भारत में संयुक्त उद्यम पर टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म के सबसे प्रतिष्ठित और आकर्षक मीडिया ब्रांड हैं। टीवी चैनल ‘स्टार’ और ‘कलर्स’ के अलावा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ‘जियोसिनेमा’ और ‘हॉटस्टार’ दर्शकों को मनोरंजन और खेल से जुड़े कंटेंट का व्यापक विकल्प देंगे। यह जेवी भारत की सबसे बड़ी मीडिया और मनोरंजन कंपनियों में से एक होगी, जिसका प्रो-फॉर्मा संयुक्त राजस्व मार्च 2024 में समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए करीब 26 हजार करोड़ रहा।

यह जेवी 100 से अधिक टीवी चैनल संचालित करता है और सालाना 30 हजार से अधिक घंटे टीवी मनोरंजन सामग्री बनाता है। जियोसिनेमा और हॉटस्टार डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म का कुल सब्सक्रिप्शन आधार पांच करोड़ से अधिक है। इस जेवी के पास क्रिकेट, फ़ुटबॉल और अन्य खेलों में खेल अधिकारों का एक बड़ा पोर्टफोलियो है

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मुकेश डी. अंबानी ने कहा, इस संयुक्त उपक्रम के गठन के साथ भारतीय मीडिया और मनोरंजन उद्योग एक परिवर्तनकारी युग में प्रवेश कर रहा है। डिज्नी के साथ संबंधों के अलावा हमारी गहरी रचनात्मक विशेषज्ञता और भारतीय उपभोक्ता की हमारी बेजोड़ समझ दर्शकों के लिए किफायती कीमतों पर बेजोड़ कंटेंट सुनिश्चित करेगी। मैं इस जेवी के भविष्य को लेकर बहुत उत्साहित हूं और इसकी सफलता की कामना करता हूं।
ALSO READ: Data खपत के मामले में दुनिया में सबसे बड़ी कंपनी बनी Reliance Jio, 44 अरब GB हुई
वॉल्ट डिज़्नी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रॉबर्ट ए. इगर ने कहा, यह हमारे साथ भारत के उपभोक्ताओं के लिए भी एक रोमांचक क्षण है क्योंकि हम इस संयुक्त उद्यम के माध्यम से देश में शीर्ष मनोरंजन संस्थाओं में से एक बना रहे हैं। रिलायंस के साथ मिलकर हम इस महत्वपूर्ण मीडिया बाज़ार में दर्शकों को मनोरंजन, खेल सामग्री और डिजिटल सेवाओं का और भी अधिक मज़बूत पोर्टफोलियो प्रदान करेंगे।

बोधि ट्री सिस्टम्स के सह-संस्थापक उदय शंकर ने कहा, भारत में मीडिया और मनोरंजन उद्योग में बदलाव लाने की इस यात्रा में भागीदार बनकर जेम्स और मैं उत्साहित हैं। रचनात्मकता, बदलाव और नए युग के उपभोक्ता को अभूतपूर्व स्तर का अनुभव प्रदान करने के लिए हम प्रतिबद्ध है। हमारा लक्ष्य भारत का सबसे बड़ा एकीकृत मीडिया प्लेटफ़ॉर्म बनाना है, जो अभिनव और रोमांचक तरीकों से बेजोड़ अनुभव प्रदान करेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Bahraich Violence का मुख्‍य आरोपी गिरफ्तार, भाग गया था नेपाल, दुर्गा शोभायात्रा में हुई थी हिंसा