प्‍लेन में दिखने लगा ट्रेन सा नजारा, विवाद जो कर रहे शर्मसार

Webdunia
बुधवार, 4 जनवरी 2023 (16:03 IST)
एक जमाना था जब ट्रेनो में, बसों में सीट के लिए या सामान रखने को लेकर विवाद आम बात थे। मारपीट और गाली गलौच के नजारे तो अब भी ट्रेना में नजर आ ही जाते हैं, लेकिन सोचिए अगर ऐसा फ्लाइट में भी होने लगे तो इसे आप क्‍या कहेंगे।

दरअसल, नशे में धुत पुरुष यात्री ने न्यूयॉर्क से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की एक फ्लाइट में बिजनेस क्लास में बैठी एक महिला यात्री (70) पर पेशाब कर दिया। पीड़ित महिला ने केबिन क्रू को सूचना दी, लेकिन उन्होंने यात्री के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और न ही कोई चेतावनी दी। बल्‍कि आरोपी विमान लैंड करने के बाद वहां से चला गया। मामला हाइलाइट होने के बाद एयर इंडिया के अधिकारी ने कहा कि इस घटना में एक आंतरिक समिति का गठन किया और पुरुष यात्री को ‘नो-फ्लाई लिस्ट’ में डालने की सिफारिश की है। एयर इंडिया ने इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है।

जानकारी के मुताबिक महिला द्वारा टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को एक पत्र भेजे जाने के बाद ही एयर इंडिया ने जांच शुरू की थी। मामला 18 दिसंबर का है। पीड़ित बुजुर्ग महिला यात्री ने अपने पत्र में कहा कि विमान का केबिन क्रू बिल्‍कुल भी इस घटना पर रिएक्‍ट नहीं कर रहा था। उन्‍होंने मेरी कोई बात नहीं सुनी। उन्होंने लिखा कि मैं व्यथित हूं कि एयरलाइन ने इस घटना के दौरान मेरी सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने की कोशिश तक नहीं की।

आपको बता दें कि यह पहला मामला नहीं है, इसके पहले कोलकाता से थाइलैंड जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में मारपीट की घटना का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें किसी बात को लेकर तीन चार लोगों ने एक युवक की फ्लाइट में ही पिटाई कर दी थी।

इसके अलावा एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें एक यात्री ने फ्लाइट की क्रू मेंबर से बदतमीजी की और उसे डांटा। उसे इतना भला बुरा कहा कि क्रू मेंबर रोने लगी और एक तरफ जाकर बैठ गई। इस बात से व्‍यथित होकर एक दूसरी क्रू मेंबर ने उस यात्री को ठीक से बिहेव करने को लेकर जमकर लताड लगाई थी। उसने यात्री की लू उतारते हुए कहा था कि हम फ्लाइट के स्‍टाफ और एम्‍पलाई हैं आपके गुलाम और नौकर नहीं हैं। इस बहस का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था।

कुल मिलाकर इन दिनों जिस तरह से फलाइट में बदतमीजी और अजीब हरकतों के वीडियो सामने आ रहे हैं, वो हैरान करने वाले और भारतीयों की छवि खराब करने वाले हैं।
Written & Edited: By Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

ऑपरेशन सिंदूर पर बोले रक्षामंत्री राजनाथ, पाकिस्तान में घुसकर मारा, रावलपिंडी तक भारतीय सेना की धमक

Operation Sindoor को लेकर वायुसेना का बड़ा बयान, लक्ष्य हासिल, ऑपरेशन अभी जारी

भाजपा ने मोदी को सराहा, भारत ने पाकिस्तान को कूटनीतिक रूप से अलग-थलग किया

LIVE: लखनऊ में बनेगी विध्वंसक मिसाइल ब्रह्मोस, राजनाथ ने किया उत्पादन इकाई का शुभांरभ

सीजफायर के बाद भी इन मुद्दों को लेकर टेंशन में पाकिस्तान, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का बड़ा बयान

अगला लेख