Ahilya bai holkar jayanti

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 24 May 2025
webdunia

TOEFL परीक्षा अब कनाडा के विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए स्वीकार की जाएगी

Advertiesment
हमें फॉलो करें TOEFL
नई दिल्ली , सोमवार, 29 मई 2023 (23:08 IST)
नई दिल्ली। 'टीओईएफएल' परीक्षा अब कनाडा के 'स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम' में नामांकन के लिए स्वीकार की जाएगी। यह उन अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए एक त्वरित अध्ययन परमिट प्रसंस्करण कार्यक्रम है, जो वहां के उत्तर-माध्यमिक संस्थानों में दाखिला लेने की योजना बना रहे हैं। शैक्षणिक परीक्षा सेवा (ईटीएस) ने यह जानकारी दी।

टीओईएफएल परीक्षा अंग्रेजी भाषी विदेशी विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के इच्छुक गैर अंग्रेजी भाषी देशों के छात्रों से ली जाती है। अंग्रेजी भाषा की क्षमता का पता लगाने के लिए यह एक मानक परीक्षा है। ईटीएस के मुताबिक, इस परीक्षा को ‘इमिग्रेशन, रिफ्यूजीस एंड सिटीजनशिप कनाडा’ (आईआरसीसी) द्वारा अनुमोदित किया गया है।

शैक्षणिक परीक्षा सेवा में वैश्विक उच्च शिक्षा और कार्य कौशल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोहित शर्मा ने कहा कि टीओईएफएल के शामिल होने से न केवल हजारों छात्रों को इसका फायदा मिलेगा, बल्कि संस्थान को भी इस बात की खुशी होगी कि उनकी पहुंच इतनी बड़ी संख्या में आवेदकों तक होगी, जो अपने अंग्रेजी भाषा के कौशल का प्रदर्शन कर सकते हैं।

छात्र इस साल 10 अगस्त से अपने एसडीएस आवेदन के हिस्से के रूप में विदेशी भाषा (टीओईएफएल) आईबीटी स्कोर के रूप में अंग्रेजी की परीक्षा देना शुरू कर सकते हैं। टीओईएफएल को 160 से अधिक देशों में 12000 से अधिक संस्थानों ने स्वीकार किया है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कर्नाटक में मैसूर के पास भीषण सड़क हादसा, 10 की मौत